bhiwani Haryana Board Opens School Affiliation Applications for Session 2025-26 | हरियाणा बोर्ड से स्कूलों के संबद्धता आवेदन 3 से शुरू: अराजकीय अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालय, ऑनलाइन किए जा सकेंगे आवेदन – Loharu News


हरियाणा शिक्षा बोर्ड से संबंद्धता के लिए आज से आवदेन शुरू होंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अराजकीय अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संबद्धता आवेदन-पत्र भरने की तिथियों की घोषणा की है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर और सचिव मुनीश शर्मा ने संयुक्त प

.

जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं कर पाते हैं, वे 13 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क 5000 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसे आवेदन-पत्र के साथ ऑनलाइन जमा करना होगा।

जीएसटी समेत करना होगा शुल्क जमा

बोर्ड अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि संबद्धता शुल्क केवल एचडीएफसी बैंक के गेटवे पेमेंट के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सत्र 2021-22, 2022-23, 2023-24, 2024-25 के बकाया जीएसटी शुल्क और सत्र 2025-26 के संबद्धता निरंतरता शुल्क व विलंब शुल्क पर कुल 18% जीएसटी अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा।

संबद्धता आवेदन-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे। सभी आवश्यक दस्तावेज भी ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे।

किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए विद्यालय 01664-254300 या बोर्ड कार्यालय की संबद्धता शाखा के फोन नंबर 01664-244171 से 176 (एक्सटेंशन 111) पर किसी भी कार्यदिवस में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। सहायता के लिए asaffi@bseh.org.in पर ईमेल भी किया जा सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *