Chhattisgarh: Raigarh: Drivers tampered with two trailers by adulterating coal. | दो ट्रैलर कोयला में मिलावट कर चालकों ने की हेराफेरी: जांच में मानक स्तर से कम मिला, रायगढ़ में हेराफेरी कर चालक फरार – Raigarh News


जेपीएल कंपनी में दोनों ट्रैलर चालक कोयला गिराकर वहां से फरार हो गए

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में कोयला में स्लेग व डस्ट मिलाकर हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। कोरबा के दीपका खदान से दो ट्रैलर चालक 75770 मिट्रिक टन कोयला लोड कर निकले और उसमें स्लेग व डस्ट से मिलावट कर दिया। जांच में मामले का खुलासा हुआ है। जिसके बा

.

मिली जानकारी के मुताबिक आरके ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड के सुपरवाईजर दिनेश कुमार चौहान ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है।

उसने बताया कि वह जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में उनके ट्रांसपोर्ट कार्य में लगे वाहनों की देखरेख करता है। 27 व 30 अक्टूबर को कोरबा के दीपका खदान से एक ट्रेलर में 36490 मिट्रीक टन कोयला और दूसरे ट्रैलर वाहन में 39280 मिट्रिक टन कोयला लोड कर दोनों ट्रेलर चालक जिंदल पावर प्लांट के लिए निकले और दोनों गाड़ियां जेपीएल प्लांट में घुसकर कोयला खाली कर दिया।

31 अक्टूबर को कंपनी के अधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। तब उन्हें जानकारी हुई कि दोनों गाड़ियों के गिराए गए कोयला अपने मानक स्तर से कम है।

एक ट्रैलर को छोड़कर दोनों चालक फरार कोयला के साथ स्लेग व डस्ट मिलकर ट्रेलर चालक सावन व ट्रेलर चालक दीपक ने खाली कर एक ट्रैलर को जेपीएल कंपनी में छोड़कर चालक दोनों फरार हो गए हैं।

जिसके बाद आरके ट्रांसपोर्ट एण्ड कंस्ट्रक्सन प्रायवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर दिनेश कुमार चौहान ने मामले की सूचना देते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया।

जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5) BNS, 316(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *