- Hindi News
- Business
- Business News Update Share Market Gold Silver, Rupee dollar, Cyber Security App Sanchar Saathi
नई दिल्ली33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर साइबर सिक्योरिटी एप से जुड़ी रही। अब हर नए स्मार्टफोन में साइबर सिक्योरिटी एप ‘संचार साथी’ प्री-इंस्टॉल (पहले से डाउनलोड) मिलेगा। केंद्र सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को आदेश दिया कि वे स्मार्टफोन में सरकारी साइबर सेफ्टी एप को पहले से इंस्टॉल करके बेचें।
वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। 1 दिसंबर को कारोबार के दौरान रुपया 34 पैसे गिरकर ₹89.79 के स्तर पर आ गया था। सोना 2,209 रुपए महंगा होकर 1,28,800 रुपए पर पहुंच गया। चांदी 10,821 रुपए महंगी होकर 1,75,180 रुपए पर पहुंच गई।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. अब हर मोबाइल में होगा साइबर सिक्योरिटी एप: सरकार ने कंपनियों को 90 दिन की डेडलाइन दी, ‘संचार साथी’ एप से 7 लाख फोन रिकवर हुए

अब हर नए स्मार्टफोन में साइबर सिक्योरिटी एप ‘संचार साथी’ प्री-इंस्टॉल (पहले से डाउनलोड) मिलेगा। केंद्र सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को आदेश दिया कि वे स्मार्टफोन में सरकारी साइबर सेफ्टी एप को पहले से इंस्टॉल करके बेचें।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, आदेश में एपल, सैमसंग, वीवो, ओप्पो और शाओमी जैसी मोबाइल कंपनियों को 90 दिन का समय दिया गया है। इस एप को यूजर्स डिलीट या डिसेबल नहीं कर सकेंगे। पुराने फोन पर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए यह एप इंस्टॉल किया जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. मस्क बोले- मेरी पार्टनर दिल से आधी भारतीय: बेटे का नाम शेखर रखा; कहा-20 साल बाद काम हॉबी होगा, जरूरत नहीं

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ इलॉन मस्क ने एक पॉडकास्ट में कहा कि उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस दिल से आधी भारतीय हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम नोबेल विजेता वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर के नाम पर ‘शेखर’ रखा है। पूरा नाम सेल्डन शेखर लाइकुर्गस मस्क है।
मस्क ने कहा कि अमेरिका को भारतीय टैलेंट से बहुत फायदा हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि 10-20 साल में AI और रोबोटिक्स इतने डेवलप हो जाएंगे कि इंसानों के लिए काम करना जरूरी नहीं रह जाएगा। काम उनके लिए हॉबी की तरह होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. रुपया 89.79 तक गिरा, सबसे निचले स्तर पर: विदेशी निवेशक लगातार पैसा निकाल रहे; डॉलर की मजबूती से दबाव बढ़ा

रुपया (23 सितंबर) डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान रुपया 34 पैसे गिरकर ₹89.79 के स्तर पर आ गया था। यह 2 हफ्ते पहले के ऑल-टाइम लो (89.66) को पार कर गया। 21 नवंबर को रुपया 98 पैसे गिरा था।
घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और लगातार विदेशी फंड्स की निकासी ने रुपए पर दबाव बनाया है। सुबह रुपया 89.45 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ 89.45 पर बंद हुआ था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. SBI फ्रॉड अकाउंट मामले में अनिल अंबानी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे: बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील की; ₹2,929 करोड़ की हेराफेरी का आरोप
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने ₹2,929.05 करोड़ की हेराफेरी केस में बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। दरअसल अनिल अंबानी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में SBI द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशंस के खातों से ‘फ्रॉड’ टैग हटाने की मांग की थी।
लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनिल की अपील खारिज कर खातों को फ्रॉड घोषित करने के फैसले को बरकरार रखा था। अब इसी फैसले के खिलाफ अंबानी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। हालांकि यह याचिका अभी सूचीबद्ध नहीं हुई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. PAN-आधार लिंक करने की डेडलाइन इस महीने खत्म हो रही: लोन सस्ते हो सकते हैं, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 10 रुपए घटे; 6 बदलाव

इस बार दिसंबर के महीने में 6 बड़े बदलाव हो रहे हैं। इसमें आधार-पैन लिंकिंग डेडलाइन से लेकर तय तारीख के बाद भरे जाने वाले ITR की आखिरी तारीख और SBI mCASH सर्विस बंद होना भी शामिल है।
इसके अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 10.50 रुपए तक घटा दिए हैं। वहीं RBI अपनी MPC मीटिंग में ब्याज दर 0.25% घटाकर 5.25% कर सकती है। 6 बड़े बदलाव जो इस महीने हो रहे हैं…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. सोना ₹2,209 बढ़कर ₹1.29 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ: इस साल ₹52,638 महंगा हो चुका, चांदी आज ₹10,821 चढ़कर ₹1.75 लाख किलो हुई

सोने-चांदी के दाम में 1 दिसंबर को बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 2,209 रुपए महंगा होकर 1,28,800 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले 10 ग्राम सोना 1,26,591 रुपए का था।
वहीं, चांदी 10,821 रुपए महंगी होकर 1,75,180 रुपए पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी की कीमत 1,64,359 रुपए प्रति किलोग्राम थी। 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी ने 1,78,100 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


