![]()
मृतक बृजेश गुप्ता की फाइल फोटो।
जाजमऊ थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बृजेश गुप्ता उर्फ सोनू (40) के रूप में हुई है। बृजेश घाऊखेड़ा, चकेरी का निवासी था और टेनरी में काम करता था। उसके परिवार में पत्नी पूजा गुप्ता, तीन बच्
.
कल बेटा का था जन्मदिन
परिजनों के अनुसार रविवार को बृजेश के छोटे बेटे सन्नी का जन्मदिन था। शाम को केक कटाने के बाद वह साइकिल लेकर घर से निकला। रास्ते में उसका दोस्त राजेश मिला और दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। राजेश का कहना है कि उसने बृजेश को शाम करीब 7 बजे जेके फर्स्ट चकेरी के पास छोड़ा था।
इधर, रात तक बृजेश के घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने पुलिस अधिकारियों द्वारा दिखाई गई तस्वीरों के आधार पर बृजेश की पहचान की। पुलिस ने बताया कि शव घर के पास ही संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। रात करीब 8:30 बजे शव की सूचना पुलिस को मिली थी।
पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना पर पहुंची जाजमऊ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। वहीं, परिवार में बेटे के जन्मदिन वाले दिन बृजेश की मौत से कोहराम मचा हुआ है और पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
