सोनीपत डीसी ऑफिस में मीटिंग के दौरान पंचायत मंत्री और रोड़वेज कर्मचारी
सोनीपत के रोडवेज कंडक्टर राजेश सैनी के साथ पानीपत में पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट के मामले में दो दिन के अल्टीमेटम के बाद शुक्रवार को सोनीपत डीसी कार्यालय में बड़ी बैठक हुई। बैठक में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार, रोडवेज अधिकारी, सांझा मोर्चा प्रतिनिधि
.
महिला द्वारा खुले मंच पर माफी मांगने के बाद विवाद समाप्त हो गया और रोडवेज कर्मियों ने 23 तारीख से घोषित आंदोलन वापस ले लिया।

सोनीपत डीसी कार्यालय में मीटिंग के दौरान पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार, रोडवेज अधिकारी, सांझा मोर्चा प्रतिनिधि व अन्य कर्मचारी
क्या था पूरा मामला
सोनीपत के गोहाना डिपो की बस मंगलवार को चंडीगढ़ से पानीपत आ रही थी। पानीपत के सिवाह बस स्टेंड से बस ने सवारियों को उतारकर गोहाना के लिए रवाना हुई। पानीपत के शुगर मिल के सामने एक पेट्रोल पम्प से पहले महिला यात्री के बच्चे को अचानक बाथरूम की जरूरत पड़ी। महिला ने भी वॉशरूम जाने की बात कही, तो ड्राइवर ने शुगर मिल के सामने बने पेट्रोल पंप पर बस रोक दी।
उचित व्यवस्था न होने के कारण महिला बिना वॉशरूम गए वापिस आ गई। वहीं बच्चे को पास के पार्क के किनारे पर बस के साथ ही बाथरूम करवाया गया, जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालिका ने महिला सवारी, ड्राइवर और कंडक्टर के साथ गाली-गलौज और मंत्री का पेट्रोल पंप होने की धमकी दी थी और कहा कि सस्पेंड करवाती हूं।
मामला इतना बढ़ा कि अधिकारियों को भी हस्तक्षेप करना पड़ा, और अधिकारियों के मंत्री दबाव के चलते अगले दिन माफी मांगने गए कंडक्टर गए, तो उनके साथ मारपीट की गई थी और जिसके विरोध में रोडवेज कर्मियों ने गोहाना में चक्का जाम कर 2 दिन का अल्टीमेटम दिया था।

मारपीट के बाद जब कर्मचारियों ने गोहाना में चक्का जाम कर दिया था (फाइल फोटो)
पेट्रोल पंप विवाद पर बड़ा फैसला, महिला ने खुले मंच पर मांगी माफी
सोनीपत डीसी कार्यालय में हुई बैठक में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार स्वयं महिला सुमित्रा जागलान को लेकर पहुंचे। बैठक में महिला ने सड़क परिवहन कर्मचारी राजेश सैनी से सबके सामने माफी मांगी। सुमित्रा जागलान ने कहा कि उनसे बड़ी गलती हुई है और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।
कर्मचारियों ने आंदोलन वापस लिया
रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि दो दिन पहले दिए गए अल्टीमेटम की समय-सीमा पूरी होने पर आज बैठक बुलाई गई थी। कर्मचारी संगठनों ने महिला द्वारा गलती स्वीकार करने और मंत्री द्वारा आश्वासन देने पर आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया।

कंडक्टर राजेश सैनी ने कहा कि महिला ने सभी के सामने माफी मांगे जाने के बाद मामला खत्म कर दिया गया है
कंडक्टर राजेश सैनी का बयान राजेश सैनी ने बताया कि घटना वाले दिन पेट्रोल पंप पर जाने के दौरान उसे कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की गई थी। उन्होंने कहा कि महिला के माफी मांगने और डीसी कार्यालय में हुई निष्पक्ष सुनवाई के बाद वह निर्णय से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

गोहाना के सभी कर्मचारियों ने निर्णय का समर्थन किया है
सांझा मोर्चा का समर्थन, मंत्री और प्रशासन की भूमिका की सराहना
सांझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य रमेश मलिक ने बताया कि बैठक में मंत्री, डीसी, रोडवेज जीएम और कर्मचारी मौजूद थे। महिला सुमित्रा जागलान ने कंडक्टर को अपना बेटा मानते हुए माफी मांगी। रमेश मलिक ने कहा कि मंत्री ने भरोसा दिया है कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी।
चक्का जाम का ऐलान वापस, विवाद खत्म
रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि मंत्री कृष्ण लाल पवार ने पूरे मामले में सहयोग किया और महिला द्वारा माफी मांगने के बाद विवाद समाप्त कर दिया गया है। वहीं 23 तारीख से प्रस्तावित चक्का जाम को भी वापस ले लिया गया है।
