पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री और गैंगस्टरों के बारे में कई बातें कही है।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और गैंगस्टर लॉरेंस गिरोह से दोस्ती को लेकर सिंगर मनकीरत औलख ने चुप्पी तोड़ी है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सिद्धू हत्याकांड में उन पर लगने वाले सारे आरोप निराधार हैं। पुलिस ने उन्हें क्ली
.
वह भी उस शो में दिलप्रीत ढिल्लों समेत 8 कलाकारों के साथ परफॉर्मेंस देने गए थे। उनका यूनिवर्सिटी के के बाद लॉरेंस से कभी संपर्क नहीं रहा। वहीं, उन्होंने दावा किया कि म्यूजिक इंडस्ट्री में गैंगस्टर आ गए हैं। वे धमकाकर सिंगरों से गाने लेते हैं। कई बड़े सिंगरों ने उन्हें गाने दिए हैं। उन्होंने कनाडा से भारत शिफ्ट होने वजह भी बताई।

गैंगस्टर लारेंस (दाएं) के साथ फोटो में खड़े सिंगर मनकीरत औलख (दाएं से तीसरे)
सिंगर मनकीरत औलख की 6 अहम बातें…
लॉरेंस और मेरा सेम बैच था, यूनिवर्सिटी के बाद टच में नहीं मनकीरत औलख ने बताया कि लॉरेंस को वह DAV कॉलेज और यूनिवर्सिटी के टाइम में जानते थे, क्योंकि उनका सेम बैच था। उस समय लॉरेंस सोपू से और मैं इनसो से जुड़ा था। मैं हरियाणा के फतेहाबाद का रहने वाला हूं। मैंने कभी चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन राजनीति से जुड़ा था। मैं रेसलर भी रहा, लेकिन यूनिवर्सिटी के बाद से मेरा कभी लॉरेंस से संपर्क नहीं हुआ।
मुझे पता नहीं क्यों उससे मेरा नाम जोड़ा जाता है। 2014 की फोटो उठा लेते हैं, उसके साथ कनेक्शन बना देते हैं। आपने भी पढ़े है। आपकी 10 साल पुरानी फोटो में कुछ आपके साथ पढ़ने वाले जज और IPS बन गए होंगे, कुछ गलत रास्ते पर चले गए होंगे। मीडिया को बस थोड़ा मसाला चाहिए, इसलिए मसाला बना दिया जाता है।
बयान दिया और गैंगस्टरों के निशाने पर आया मोहाली में कत्ल किए यूथ अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा से दोस्ती के बारे में मनकीरत ने बताया कि यूनिवर्सिटी के समय से दोस्ती थी। वह सोपू से थे और बाद में सोपू व इनसो का अलायंस हो गया। उसी समय से विक्की से बहुत ज्यादा प्यार था। अब भाई हमारे बीच नहीं हैं। 7 अगस्त 2021 को जब उनकी हत्या हुई तो मैं सोकर उठा था, तभी मुझे इस बारे में फोन आया।
2021 में विक्की की हत्या के बाद गैंगवार बढ़ी और हालात गलत दिशा में चले गए। विक्की बड़े भाई जैसे थे। उनका आर्टिस्टों से भी बहुत प्यार था, चाहे करण औजला, एमी विर्क, रणजीत बावा हों, सब अच्छे भाई थे। उस समय प्रशासन ने कहा कि संस्कार में नहीं जाना है। मैं संस्कार में नहीं गया। पुलिस ने कहा था कि मुझे थ्रेट है। लेकिन मेरे से रहा नहीं गया और मैं यूनिवर्सिटी में कैंडल मार्च में जाकर कहा कि जिसने मारा है, उसे सजा मिलनी चाहिए। तब से गैंगस्टर मुझे टारगेट कर रहे हैं।

रोपड़ जेल में शो के बाद मनकीरत औलख ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर लॉरेंस को अपना भाई बताया था।
बच्चे के पास गया, आरोप लगाया विदेश भाग गया सिद्धू मूसेवाला भाई जैसा था, बहुत प्यार था। मैं सिद्धू के घर भी गया था, जहां पर हमने एक सिंगर का गाना गाया। हम दोनों पर एक साथ FIR भी हुई थी, जो आज भी चल रही है। 2022 की बात है, जिस दिन सिद्धू की हत्या हुई, मैं चंडीगढ़ में अपने घर पर था। 29 मई 2022 को सिद्धू की मौत हुई और 2 जून को मैं कनाडा चला गया। 21 जून 2022 को कनाडा में मेरा बेटा हुआ।
वह आज भी वह सीन याद कर रो पड़ते हैं कि मीडिया ने खबरें चला दीं कि मैं विदेश भाग गया हूं। 2-3 साल बहुत परेशान रहा। आर्टिस्ट हिट होने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ गाने गाते हैं, लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया। अगर कोई मेरे खिलाफ गाना गा दे, तो भी मैं हाथ जोड़ लेता हूं। पता नहीं क्यों मुझे इन मामलों में इन्वॉल्व किया गया। अगर सिद्धू और विक्की के पास सुरक्षा होती तो वे बच जाते।
कनाडा भी अब सुरक्षित नहीं रहा मनकीरत ने कहा कि मैं कनाडा शिफ्ट होना चाहता था। शिफ्ट हुआ भी, लेकिन वहां रह नहीं पाए और वापस आए। अब कनाडा में भी फायरिंग हो रही है। वहां कोई सुरक्षित नहीं है। अगर पंजाब में हम सुरक्षित हैं तो इसका श्रेय पंजाब पुलिस को जाता है। सिद्धू के पास भी सुरक्षा होती तो वह बच जाते। विक्की के पास सिक्योरिटी होती तो बचाव हो जाता। खाकी पर फायर करना मुश्किल होता। कनाडा में सुरक्षा नहीं है, वहां बुलेटप्रूफ गाड़ी भी नहीं रख सकते। अब 2015–16 वाला कनाडा नहीं रहा है।

मनकीरत औलख ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री काे कई हिट गाने दिए है।
दो तीन साल काफी परेशान रहा जब मनकीरत से पूछा गया कि बंबीहा गैंग के नाम से एक पोस्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि सिद्धू की मौत के पीछे मनकीरत हैं और वह गायकों की मुखबिरी कर गैंगस्टरों को जानकारी देते हैं तो मनकीरत ने कहा कि अगर मैं ऐसा होता तो कुछ नहीं बचता। मेरी पूरी जांच हुई और मुझे क्लीन चिट मिली। पंजाब पुलिस ने भी मुझसे पूछताछ की। मेरे और बब्बू मान के बारे में बहुत बातें कहीं गईं।
गैंगस्टरों ने इंडस्ट्री पर कब्जा कर रखा है मनकीरत ने कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री पर गैंगस्टरों ने कब्जा कर रखा है। वे डराकर गाने ले रहे हैं। कौन से गैंगस्टर इसमें शामिल हैं, इसमें मुझे मत घसीटा जाए। कई बार मुझ पर अटैक हो चुके हैं। गैंगस्टर कंपनियां खोल रहे हैं और कई बड़े सिंगरों ने उन्हें गाने भी दिए हैं। कलाकार एक कारोबारी व्यक्ति की तरह रोज कमाई करता है। वह जो गाता है एंटरटेनमेंट के लिए होता है। गैंग पर गाने को लेकर मनकीरत ने कहा- “जो दिखता है, वही बिकता है।” मेरे धार्मिक गाने भी हैं।

जेल में रहकर पूरे देश में अपराध करा रहा लॉरेंस लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का खतरनाक गैंगस्टर है। लॉरेंस का जन्म पंजाब के फजिल्का में हुआ। चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव हारने के बाद वह अपराध की दुनिया में उतर गया। इसके बाद उसने गैंगस्टर के साथ मिलकर अपराधों को अंजाम देना शुरू कर दिया। सिद्दू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद वह सुर्खियों में आया।
उसका बठिंडा जेल का एक वीडियो वायरल हुआ था। लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह जेल में बंद रहने के दौरान भी गैंग चला रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उसके करीब 500 शूटर हैं, जो भारत के अलावा कनाडा और कई दूसरे देशों में अपराध कर रहे हैं।

सिद्धू मूसेवाला की मानसा में हुई हत्या सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। उनका जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर के घर हुआ था। वो एक जाट परिवार से ताल्लुक रखते थे। 2016 में उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद वह पॉपुलर सिंगर बने। इस दौरान उन पर गानों के जरिए हथियारों को बढ़ावा देने के भी आरोप लगे।
सिद्धू मूसेवाला का 29 मई 2022 को जवाहरके गांव में कत्ल कर दिया गया था। कत्ल की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली थी। पुलिस इस मामले में लॉरेंस-गोल्डी समेत 30 से ज्यादा गैंगस्टरों को नामजद कर चुकी है।

