Realme GT 8 Pro Launched in India: ₹35,xxx, 200MP Camera, 7000mAh | रियलमी GT8 प्रो भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹72,999: स्मार्टफोन में 200MP टेलीफोटो कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 एलीट 5 चिपसेट, 7000mAh बैटरी


नई दिल्ली18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी रियलमी आज (20 नवंबर) भारतीय बाजार में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी GT8 प्रो लॉन्च कर दिया है। फोन में दमदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन, हाई-एंड डिस्प्ले और एडवांस कैमरा सिस्टम दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि ये अब तक का सबसे एडवांस रियलमी फोन है, जिसमें फोटोग्राफी और गेमिंग दोनों में प्रोफेशनल-ग्रेड एक्सपीरियंस मिलेगा। स्मार्टफोन 200MP टेलीफोटो कैमरा, 3nm स्नैपड्रैगन 8 एलीट 5 चिपसेट और 7000mAh बैटरी से लैस है।

शुरुआती कीमत 72,999 रुपए

भारत में इस फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 72,999 है। वहीं, रियलमी ने इसका स्पेशल ड्रीम एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 79,999 रुपए है।

रियलमी GT 8 प्रो और रियलमी GT 8 प्रो ड्रीम एडिशन की सेल 25 नवंबर से शुरू होगी। इनकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। लॉन्च ऑफर्स में शुरुआती ग्राहकों को कंपनी की ओर से फ्री डेको सेट, 5000 रुपए तक का कैशबैक और 6-महीने की नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, ड्रीम एडिशन पर बैंक डिस्काउंट नहीं है। हालांकि, 12-महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा।

रियलमी GT 8 प्रो की चार खास बातें

रियलमी GT 8 प्रो स्मार्टफोन GT बूस्ट 3.0, सिमेट्रिक मास्टर एकॉस्टिक स्पीकर्स, अल्ट्रा हैप्टिक मोटर और IP69 रेटिंग जैसे फीचर से लैस है।

  • GT बूस्ट 3.0: ये एक स्पेशल टेक है, जो फोन की परफॉर्मेंस को सुपरफास्ट बना देता है। मतलब, गेम खेलने या वीडियो एडिट करने पर फोन लैग नहीं करेगा और स्मूथ चलेगा।
  • सिमेट्रिक मास्टर एकॉस्टिक स्पीकर्स: ये डुअल स्पीकर्स हैं, जो बैलेंस्ड तरीके से साउंड देते हैं और साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं, यानी म्यूजिक सुनो, मूवी देखो या कॉल पर बात करो, आवाज साफ, लाउड और बेस वाली आएगी।
  • अल्ट्रा हैप्टिक मोटर: ये छोटा मोटर है, जो फोन को स्मार्ट तरीके से वाइब्रेट करता है। जैसे- गेम में शॉट फायर करने पर हल्का झटका लगे या नोटिफिकेशन आए तो अलग वाइब। ये टच फीलिंग को रियल लाइफ जैसा बनाता है, ताकि यूज करना मजेदार लगे।
  • IP69 रेटिंग: ये फोन को पानी और धूल से प्रोटेक्शन देती है। मतलब, फोन को बारिश में भीग जाओ, धूल भरी जगह पर ले जाओ या हाई प्रेशर वॉटर से धो लो, फोन का कुछ नहीं बिगड़ेगा।

डिजाइन: कस्टमाइज्ड कैमरा रिंग्स के साथ 2 कलर ऑप्शन

रियलमी ने GT8 सीरीज के डिजाइन पर खास ध्यान दिया है। GT8 प्रो में मेकैनिकल असेंबली डिजाइन है, यानी कैमरा डेको के हिस्सों को बदला जा सकता है। आप अपनी पसंद के अनुसार कैमरा रिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। फोन दो कलर ऑप्शन के साथ आएगा। इसमें डेयरी वाइट और अर्बन ब्लू कलर शामिल है।

डेयरी वाइट कलर में फ्रॉस्टेड ग्लास बैक होगा, जबकि अर्बन ब्लू में पेपर-लाइक लेदर फिनिश दी जाएगी। फोन में मैट मेटल फ्रेम और स्मूद कर्व्ड बॉडी ट्रांजिशन देखा जा सकता है। यह फोन सिर्फ 7.8mm पतला है और इसका वजन करीब 214 ग्राम है। जबकि ड्रीम एडिशन खास टेक्सचर्ड के साथ एस्टन मार्टिन लोगो वाले प्रीमियम डिजाइन के साथ आया है।​​​​​​​

रियलमी GT8 प्रो: स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: रियलमी GT8 प्रो में 2K रिजॉल्यूशन वाला 6.79 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 7000 निट्स है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखेगी।

यह डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। जो मात्र 0.07 सेकंड में फोन को अनलॉक करने की क्षमता देगा। कंपनी इसे इंडस्ट्री-लीडिंग आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने वाली है, जिससे लंबे समय तक उपयोग में भी आंखों को थकान नहीं होगी।

परफॉर्मेंस: कंपनी ने कन्फर्म कर दिया कि रियलमी GT 8 प्रो में दुनिया का सबसे तेज स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट मिगेगा। ये TSMC की सेकेंड जनरेशन 3nm प्रोसेस टेक पर बना है। कंपनी का कहना है कि ये प्रोसेसर CPU को 20% तेज, GPU को 23% बेहतर और CPU एफिशिएंसी 33% ज्यादा देगा। फोन में AI पावर 37% बढ़ी और AI एफिशिएंसी 16% सुधरी मिलेगी।

ये चिप LPDDR5X रैम और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आएगी, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग एक्सपीरियंस अच्छा मिलेगा। फोन में R1 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी है, जो 100 से ज्यादा गेम्स में सुपर फ्रेम और सुपर रिजॉल्यूशन मोड चला सकता है। 7000mm² वैपर कूलिंग सिस्टम गर्मी रोकता है, जो GT7 से 30% बड़ा है। इससे लंबे गेमिंग सेशन्स में भी फोन ठंडा रहता है।

कैमरा: कैमरा की बात करें, तो रियलमी ने रिको इमेजिंग के साथ पार्टनरशिप की है, जो अपनी प्रीमियम GR कैमरा सीरीज के लिए जानी जाती है। GT8 प्रो में रिको GR सीरीज से इंस्पायर्ड कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें हाई ट्रांसपेरेंसी लेंस ग्रुप है, जो कलर और क्लैरिटी दोनों में सुधार करता है।

GT8 प्रो में 200MP सैमसंग HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है, जो 3x ऑप्टिकल और 6x लॉसलेस जूम सपोर्ट करता है। साथ में 50MP सोनी IMX921 मेन सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। वहीं, GT8 में 50MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP 3.5x टेलीफोटो लेंस है।

वहीं, सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फ्रंट में GT8 प्रो में 32MP सोनी IMX615 सेंसर है, जो AI ब्यूटी मोड और 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, GT8 में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें GR मोड, स्नैप मोड, क्लासिक फिल्टर्स, HDR 2.0 और प्रो नाइटस्कैप जैसे मोड दिए गए हैं। वीडियो के लिए डॉल्बी विजन और AI मोशन कैप्चर सपोर्ट भी मिलता है।

पावर बैकअप: बैटरी और चार्जिंग की बात करें, तो रियलमी GT8 प्रो में 7000mAh की सेकंड-जेनरेशन टाइटन बैटरी दी गई है। फोन को चार्ज करने के लिए 120W सुपरवूक और 50W वायरलेस चार्जिंग दी गई है।

कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 10 मिनट में 45% तक चार्ज हो जाती है और बैटरी लाइफ 1600 चार्जिंग साइकल्स तक टिकाऊ रहेगी।

OS और सिक्योरिटी: रियलमी GT8 प्रो एंड्रॉएड 15 पर बेस्ड रियलमी UI 6.0 पर काम करेगा। इसमें स्काई कम्यूनिकेशन सिस्टम और स्काई सिग्नल चिप S1 है, जो कमजोर नेटवर्क में भी 25% बेहतर सिग्नल देता है।

फोन वाईफाई 7, ब्लूटूथ 6.0, NFC और 21 ग्लोबल 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *