PM Modi wishes Palash Muchhal and Smriti Mandhana | PM मोदी ने पलाश मुछाल-स्मृति मंधाना को दी शुभकामनाएं: पोएटिक अंदाज में चिट्ठी लिखी, कहा- जीवन के खेल में दोनों टीमें जीतें

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

म्यूजिक कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुछाल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। कपल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपल को चिट्ठी लिखकर शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में दोनों परिवार को बधाई दी है। साथ ही, पोएटिक अंदाज में कपल के लिए मैसेज भी लिखा है। पीएम लिखते हैं- ‘जैसे ही दोनों एक साथ एक नया सुंदर जीवन शुरू करते हैं, स्मृति की कवर ड्राइव की सुंदरता पलाश की मधुर संगीतमय सिम्फनी से एक अद्भुत पार्टनरशिप बनती है।’

पीएम मोदी आगे लिखते हैं- ‘यह बात बहुत अच्छी है कि दूल्हे की टीम और दुल्हन की टीम के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच रखा गया है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि दोनों टीमें जीवन के इस खेल में जीतें।’

बता दें कि स्मृति और पलाश महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे। इस हाई प्रोफाइल शादी क्रिकेट और एंटरटेनमेंट जगत से कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

फिलहाल महिला टीम की सदस्य इस शादी में शामिल होने के लिए पहुंच चुकी हैं। स्मृति की खास दोस्त जेमिमा रॉड्रिग्ज ने इसकी एक छोटी सी झलक इंस्टाग्राम पर दिखाई थी। वीडियो में सभी स्मृति के साथ डांस करते नजर आ रही हैं।

वर्ल्ड कप के बाद वायरल हुई थीं तस्वीरें

पलाश और स्मृति लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है। महिला वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान पलाश मुंबई में मौजूद थे। टीम की जीत के बाद स्मृति और पलाश की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें दोनों ट्रॉफी के साथ खुशी का जश्न मनाते नजर आ रहे थे।

पलाश की नई फिल्म ‘राजू बैंड वाला’

इस बीच पलाश मुछाल अपने नए प्रोजेक्ट फिल्म ‘राजू बैंड वाला’ के निर्देशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म बैंड बजाने वालों के जीवन, संघर्ष और भावनाओं पर आधारित है। इसमें ‘पंचायत’ फेम चंदन रॉय मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अविका गौर नायिका हैं। पलाश का कहना है कि वे हमेशा साफ-सुथरी और संदेश देने वाली फिल्मों का निर्माण करना चाहते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *