OrRY summoned in Rs 252 crore drug case, Will have to appear befor anti narcotics cell today | 252 करोड़ के ड्रग केस में ओरी को समन: आज एंटी नारकोटिक्स सेल में पेश होने के आदेश, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही का भी नाम आया था

48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर इन्फ्लूएंसर ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी को बुधवार को एंटी नारकोटिक्स सेल ने समन किया है। उन्हें 252 करोड़ रुपए के ड्रग केस में जांच के दायरे में लिया गया है।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, ओरी को आज ANC (एंटी नारकोटिक्स सेल) के घाटकोपर में स्थित कार्यालय में करीब 10 बजे पेश होने के आदेश दिए गए हैं। यहां उनसे ड्रग केस में पूछताछ होगी।

श्रद्धा कपूर, नोरा का नाम भी आया, जानिए क्या है पूरा मामला

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल ने अगस्त में दाऊद इब्राहिम के साथ काम करने वाले ड्रग तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहेर डोला को दुबई से प्रत्यर्पित किया था।

पूछताछ के दौरान ताहेर डोला ने बयान में कहा कि उसके द्वारा भारत और विदेशों में आयोजित होने वाली ड्रग्स पार्टियों में बॉलीवुड एक्टर्स, मॉडल्स, रैपर्स, फिल्ममेकर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार भी शामिल होते थे।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ताहेर डोला ने दावा किया है कि इन पार्टीज में ड्रग (मेफेड्रोन) सप्लाई की जाती है। इन पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में श्रद्धा कपूर, भाई सिद्धार्थ कपूर, अलीशा पारकर (हसीना पारकर का बेटा), नोरा फतेही, ओरी उर्फ ओरहान अवत्रमणि, पॉपुलर फिल्ममेकर जोड़ी अब्बास-मस्तान, रैपर लोका और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी शामिल हैं।

बता दें कि श्रद्धा कपूर ने साल 2017 में रिलीज हुई दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर में हसीना का रोल प्ले किया था। जबकि उनके भाई सिद्धार्थ कपूर दाऊद इब्राहिम के रोल में थे।

नोरा फतेही ने दी आरोपों पर सफाई

नोहा फतेही ने ड्रग केस में नाम आने के बाद सफाई देते हुए लिखा है,

QuoteImage

मैं पार्टियों में नहीं जाती, मैं हमेशा फ्लाइट्स पर रहती हूं, मैं वर्कहॉलिक हूं, मेरी कोई पर्सनल लाइफ नहीं है, मैं ऐसे लोगों के साथ जुड़ती भी नहीं हूं और अपनी छुट्टी के दिनों में मैं दुबई में बीच पर या अपने हाई स्कूल दोस्तों के साथ घर पर होती हूं। मैं अपना पूरा दिन और रात अपने सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने में लगाती हूं।

QuoteImage

आगे उन्होंने लिखा है, जो भी पढ़ते हो, उस पर भरोसा मत करो। लगता है मेरा नाम इस्तेमाल करना बहुत आसान है। लेकिन इस बार मैं ऐसा होने नहीं दूंगी। ये पहले भी हुआ है, आप लोगों ने झूठ फैलाकर मुझे बर्बाद करने की कोशिश की थी, लेकिन वो कामयाब नहीं हुई। मैंने चुपचाप देखा जब हर कोई मेरी छवि खराब करने, मेरा नाम बदनाम करने और मुझे क्लिकबेट की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा था। कृपया मेरा नाम और मेरी तस्वीर उन मामलों में इस्तेमाल करने से बचें जिनका मुझसे जरा भी संबंध नहीं है। इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *