A fight broke out between two parties in Jaipur after a dispute. | जयपुर में दो पक्षों में विवाद के बाद झगड़ा: स्कूटी खड़ी करने की बात पर हुई कहासुनी, इकट्ठा हुई भीड़ ने किया विरोध प्रदर्शन – Jaipur News


जयपुर में दो पक्षों में बुधवार रात विवाद के बाद झगड़ा हो गया। स्कूटी खड़ी करने की बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। एक-दूसरे पर किए हमले में दो जने घायल हो गए। झगड़े के बाद इकट्ठा हुई भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस के साथ ह

.

पुलिस ने बताया- ब्रह्मपुरी इलाके में पौंड्रिक पार्क के पास बुधवार रात करीब 9:45 बजे झगड़ा हुआ। स्कूटी खड़ी करने की बात को लेकर एक ठेले वाले से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी ने विवाद का रुप ले लिया। दोनों ही पक्ष के लोग इकट्ठा होने लगे। झगड़े में बदले विवाद के चलते मारपीट शुरू हो गई। झगड़े में ठेले वाला और एक अन्य घायल हो गए। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

ब्रह्मपुरी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। स्थिति को काबू पाने के लिए आस-पास के थानों का पुलिस जाब्ता बुलाना पड़ा। झगड़े के बाद इकट्‌ठा हुई आक्रोशित भीड़ ने कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया।

डीसीपी (नॉर्थ) करन शर्मा का कहना हैं कि झगड़ा करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है। जिन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *