High profile gambling den busted | हाईप्रोफाइल जुआ का फड़ पकड़ाया: घर में चला रहा था जुए का फड़, 9  लाख रुपए नगद के साथ 39 आरोपी गिरफ्तार – durg-bhilai News

थाना कोतवाली पुलिस ने शहर के गया नगर क्षेत्र में जुए का फड़ पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना पर की गई इस रेड में पुलिस ने मौके से 39 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से लाखों की नगदी, ताशपत्ती और बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद किए गए।

.

जुआ खेलने वाले गिरफ्तार सभी आरोपी।

जुआ खेलने वाले गिरफ्तार सभी आरोपी।

जानकारी के अनुसार गया नगर कोस्टा तालाब के पास भागवत देशमुख अपने घर में लंबे समय से जुए का फड़ चलाता था। 17 नवंबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि बड़ी संख्या में लोग यहां ताश के पत्तों पर रुपए-पैसों का दांव लगाते हुए जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक एलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में कोतवाली थाने और एसीसीयू की टीम तुरंत रवाना हुई।

घर को चारों तरफ से घेरा मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने रणनीति के तहत घर को चारों तरफ से घेर लिया और रेड की कार्रवाई शुरू की। पुलिस को देखते ही कई आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सभी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। कार्रवाई के दौरान मौके से चार नग ताशपत्ती, नकद 9,25,200 और 43 मोबाइल फोन जब्त किए गए।

पुलिस ने बताया कि सभी 39 जुआरियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में शहर के कई इलाकों के लोग शामिल हैं, जिनमें बोरसी, गंजपारा, गया नगर, मोहन नगर, अर्जुंदा, बालोद, पोटियाकला, सेक्टर 5 भिलाई और अन्य क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जुआं खेलने वालों में पेशे से शिक्षक और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

घर मालिक समेत 39 गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी और घर मालिक भागवत देशमुख (63 वर्ष), निवासी गया नगर, दुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस के अनुसार जुआ में अब तक यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस इनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। इन लोगों को किया गिरफ्तार (1) हरीश देशमुख उम्र 43 साल, बोरसी (2) उल्लास 29 साल, गंजपारा दुर्ग (3) प्रलय राजपुत 31 साल, गया नगर दुर्ग (4) मिराज अली 25 साल , केलाबाड़ी पद्‌द्माभपुर (5) दीपक यादव 30 साल, केलाबाडी पद्मनाभपुर दुर्ग (6) सुरेश यादव 32 साल गिरधारी नगर, दुर्ग (7) बाबा गुप्ता 50 साल , राजीव नगर, दुर्ग (8) डेलेन्द्र कुमार 38 साल, अर्जुदा जिला बालोद (9) महेश कुमार जैन 40 साल, वार्ड न. 7 थाना अर्जुदा (10) गोलू यादव 27 साल, गिरधारी नगर, दुर्ग (11) राजेश गुजराती 53 साल, खण्डेलवाल कालोनी, दुर्ग (12) रवि साहू 31 साल, पोटियाकला, दुर्ग (13) खेलावन साहू 28 साल, पोटियाकला,दुर्ग (14) फामेश्वर निषाद 25 साल, पोटियाकला बस्ती पुलगांव दुर्ग (15) तामेश्वर कुमार 19 साल, पोटियाकला बस्ती पुलगांव दुर्ग (16) कमल गाढा 57 साल, ग्रीन चौक मोहन नगर दुर्ग (17) लक्की राजपूत 27 साल, पद‌मनाभपुर दुर्ग (18) प्रशांत जाटव 30 साल, हरनाबांधा, दुर्ग (19) आकाश साहू 32 साल, शक्ति नगर मोहन नगर दुर्ग (20) विनोद साहू 26 साल, कन्हैयापुरी दुर्ग (21) राहुल सिंग वर्मा 34 साल, सुभाष नगर धाना पद्‌नामपुर दुर्ग (22) नितीश देशमुख 44 साल, जवाहर नगर थाना मोहन नगर दुर्ग (23) सुरेन्द्र सुलाखे 20 साल, ग्रीन चौक थाना गोहन नगर दुर्ग (24) अमन सिंह पवार 23 साल, शंकर नगर दुर्ग (25) शैलेन्द्र पाण्डेय 44 साल, सेक्टर-5 भिलाई (26) दिपेश कुमार सोनी 48 साल, जवाहर नगर दुर्ग (27) हरीश कुमार पुरी 57 साल, बोरसी धाना पुलगांव दुर्ग (28) सुरेश कुमार 40 साल, चंडी मंदिर के पास दुर्ग (29) मोहम्मद रफीक 34 साल, राम नगर थाना मोहन नगर दुर्ग (30) अरूण तरोडे 33 साल, डिपरापारा सिटी कोतवाली दुर्ग (31) बंसत कुमार सोनी 30 साल, रामनगर उरला दुर्ग (32) अभिनव उमरे 28 साल, शंकर नगर दुर्ग मोहन नगर दुर्ग (33) अजय दिवान 28 साल, शंकर नगर दुर्ग (34) त्रिलोक कामडे 32 साल, उरला थाना मोहन नगर दुर्ग (35) नितेश जैन 35 साल, संगम चौक मोहन नगर दुर्ग (36) शाहिल हिरन खेडे 27 साल, नयापारा दुर्ग (37) युकेश्वर खरे 29 साल, उरला थाना मोहन नगर (38) चीनू ठाकुर 55 साल, ग्रीन चौक थाना मोहन नगर (39) भागवत देशमुख 63 साल, गया नगर दुर्ग

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *