Himachal Pradesh receives 88% less rainfall than normal in October | Shimla | Manali | Dharmshala weather forecast | हिमाचल के 29 शहरों में न्यूनतम तापमान 10° से नीचे: लाहौल-स्पीति में माइनस में पारा; अक्टूबर में 88% कम बारिश, गेहूं की बुआई में देरी – Shimla News

मनाली के मॉल रोड पर टहलते हुए टूरिस्ट।

हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर में सामान्य से 88 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अगले छह दिन भी बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, एक से 18 अक्टूबर तक 10.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार मात्र 1.2 मिलीमीटर बादल बरस

.

अक्टूबर माह में सिरमौर जिला में एक भी बूंद पानी की नहीं बरसी। शिमला, मंडी में सामान्य से 99 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं। चंबा, हमीरपुर व कांगड़ा जिला में सामान्य से 98 प्रतिशत कम, बिलासपुर में 90 प्रतिशत, कुल्लू में 92 प्रतिशत, किन्नौर में 56 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में 79 प्रतिशत, सोलन 91 प्रतिशत और ऊना में सामान्य से 84 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

29 शहरों में 10 डिग्री या इससे नीचे गिरा तापमान बारिश-बर्फबारी जरूर कम हुई है। मगर ठंड काफी ज्यादा पड़ रही है। प्रदेश के 29 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क चुका है। इससे सुबह-शाम व रात के वक्त कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

इन शहरों में माइनस या 5 डिग्री से नीचे गिर चुका पारा लाहौल स्पीति के कुकुमसैरी का तापमान माइनस (-5.1) डिग्री, केलांग का माइनस (-0.2) और ताबो का माइनस (-1.4) डिग्री तक गिर गया है। कुल्लू के भुंतर का 4.5 डिग्री, कल्पा का 2.6, मनाली का 2.9, रिकांगपियों 4.7, सियोबाग 2.0 और समदो का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री तक लुढ़क गया है।

गेहूं की बीजाई को बारिश के इंतजार में किसान प्रदेश के मैदानी इलाकों में किसान गेंहू की बुआई के लिए बारिश के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं। जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा नहीं है, वह गेहूं की बीजाई नहीं कर पा रहे हैं, जबकि गेहूं की बीजाई की उचित समय बीतता जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *