DDU University receives Rs 43 lakh from MP fund | डीडीयू विश्वविद्यालय को सांसद निधि से मिले 43 लाख: कैंपस में बनेगा पिंक टॉयलेट, छात्राओं को मिलेंगी बड़ी राहत – Gorakhpur News

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्वच्छता और महिला सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। सांसद रवि किशन शुक्ला ने अपनी सांसद निधि से 43 लाख रुपये की राशि विश्वविद्यालय को पिंक टॉयलेट बनाने के लिए दी है। यह टॉयलेट खास त

.

गोरखपुर सांसद ने डीडीयू में पिंक टॉयलेट के लिए सांसद निधि से दिए पैसे

गोरखपुर सांसद ने डीडीयू में पिंक टॉयलेट के लिए सांसद निधि से दिए पैसे

पिंक टॉयलेट को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि छात्राओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके। प्रस्तावित टॉयलेट में नीचे दी गई सुविधाएँ शामिल होंगी:

-साफ-सुथरा और सुरक्षित टॉयलेट कॉम्प्लेक्स

-स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था

-परिसर में पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे

-दिव्यांगजन के लिए अनुकूल प्रवेश

-नियमित सफाई और हाइजीन का विशेष ध्यान विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस परियोजना से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली हजारों छात्राओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे परिसर में सुरक्षा और स्वच्छता का स्तर भी बेहतर होगा।

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि महिलाओं को अच्छी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पिंक टॉयलेट का निर्माण होने से छात्राओं को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सांसद निधि से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि निर्माण कार्य इस सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा और तय समय सीमा में पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *