स्पोर्ट्स डेस्क39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत 9 टेस्ट हार चुका है। इसमें घर पर न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप शामिल है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज इस समय डर और असुरक्षा के माहौल में खेल रहे हैं। उनका कहना है कि गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं दिखा रही है।
कैफ के मुताबिक बार-बार बदलाव होने की वजह से खिलाड़ियों को लगता है कि उनकी जगह खतरे में है। यह डर उनकी बल्लेबाजी में भी दिखता है। दरअसल एक दिन पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत पहले कोलकाता टेस्ट में ढाई ही दिनों में 30 रन से हार गया था।

मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट में 624 रन बनाए हैं।
खिलाड़ियों में भरोसा नहीं- कैफ कैफ ने कहा- जब खिलाड़ी अपनी जगह को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं और ऊपर से ऐसी टर्निंग पिच मिलती है, तो अच्छा खेल पाना मुश्किल होता है। गंभीर के कार्यकाल में टेस्ट टीम में कई बदलाव हुए इन्हें नीचे दिए गए पॉइंटर्स से समझते हैं-
- गंभीर के कोच बनने के बाद भारत के दो सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 7 और 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 में पहले टेस्ट में खराब परफॉर्मेंस की वजह से केएल राहुल को दूसरे टेस्ट से बहार कर दिया गया था।
- गंभीर की कोचिंग में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 63 की औसत से रन बनाने वाले सरफराज खान को भी नहीं चुना गया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक भी लगाया था। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाया गया लेकिन एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया।
- ऐसा है कुछ साई सुदर्शन के साथ हाल ही में हुआ। उन्होंने अपनी आखिरी टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 87 रन बनाए थे, लेकिन उन्हें अगला टेस्ट ही नहीं खेलने दिया गया।

सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 63.10 की औसत से 4796 रन बना चुके हैं।
टीम के कॉम्बिनेशन पर भी सवाल कैफ ने टीम के कॉम्बिनेशन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, भारत इस टेस्ट में अजीब कॉम्बिनेशन के साथ उतरा। टीम ने वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-3 पर भेजा। साथ ही 6 गेंदबाज रखे, जिनमें 4 स्पिनर थे। उनके मुताबिक ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल को खिलाना भी सही नहीं था। इन बदलावों से बल्लेबाजी और भी कमजोर दिखी।
ईडन गार्डन्स की पिच ने भी काम खराब किया कैफ ने कहा, पिच पर शुरुआत से ही उछाल और टर्न था। दोनों में से कोई भी टीम 200 रन नहीं बना पाई। भारत ने खुद स्पिनिंग पिच मांगी थी, लेकिन वही उलटा पड़ गया। 124 के टारगेट का पीछा करते हुए, यशस्वी और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। इसके बाद साइमन हार्मर और केशव महाराज ने मैच पलट दिया।

