VHP raises voice on cow shelter dispute in Shimla | शिमला में गौशाला विवाद पर विहिप ने उठाई आवाज: प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग, बोले- गौसेवकों को झूठे मामले में फंसाने की साजिश – Rampur (Shimla) News


कार्रवाई को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपते विहिप के सदस्य

हिमाचल के शिमला के रामपुर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) जिला रामपुर ने दत्तनगर में गौशाला से जुड़े एक विवादित मामले को गंभीर बताया है। संगठन ने इस संबंध में एसडीएम रामपुर को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विहिप का आरोप है कि दत्तनगर क्षेत

.

जानिए.. कैसे बढ़ा विवाद

ज्ञापन के अनुसार, यह विवाद तब बढ़ा, जब गौशाला प्रबंधन ने शमनु को सतलुज किनारे बने मैदान की सुरक्षा दीवार (डंगा) से पत्थर उखाड़कर ले जाने से रोका। इस पर शमनु ने अभद्र व्यवहार किया और धमकी भी दी। गौशाला अध्यक्ष उमादत्त भारद्वाज, यशपाल शर्मा, मनोज अग्रवाल और करन शर्मा ने बताया कि एक घायल गाय को उठाने के लिए जब दो अन्य ग्रामीणों को बुलाया गया, उसी समय शमनु और उसकी पत्नी मौके पर पहुंचे और विवाद बढ़ गया।

गौसेवकों पर लगाया झूठा आरोप

संगठन ने आरोप लगाया कि शमनु ने स्थिति को गलत तरीके से प्रस्तुत कर गौसेवकों को फंसाने के उद्देश्य से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाने की कोशिश की। इसके अतिरिक्त, विहिप ने कहा कि पिछले कुछ समय से गौशाला के निकट जानबूझकर गोबर का ढेर लगाया जा रहा है और पशुओं को बांधकर परेशानी पैदा की जा रही है।

सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप

ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि शमनु ने सरकारी भूमि पर अवैध पक्का निर्माण कर रखा है। संगठन ने चिंता व्यक्त की कि जल विद्युत परियोजना के निकट यह अवैध निर्माण भविष्य में सुरक्षा संबंधी खतरा उत्पन्न कर सकता है।

विहिप की चेतावनी

विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति सामाजिक तनाव का रूप ले सकती है। संगठन ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *