छत्तीसगढ़ के धमतरी में लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन अभियंता संतोष नेताम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वे शनिवार सुबह अपने घर में बेहोशी की हालत में पाए गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दि
.
संतोष नेताम की अचानक हुई मौत से विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन की टीम भी जिला अस्पताल और उनके निवास पर पहुंची।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रात में खाना खाने के बाद सोए थे, सुबह नहीं उठे
मिली जानकारी के अनुसार, कार्यपालन अभियंता संतोष नेताम शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोए थे। शनिवार सुबह जब कर्मचारी उन्हें उठाने कमरे में गए, तो वे नहीं उठे। कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना अपने संबंधित अधिकारी को दी।
इसके बाद उन्हें पास के एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। उनका अंतिम संस्कार रविवार को नथिया नवागांव, कांकेर में किया जाएगा।
