6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। वजह है ड्रग तस्करी से जुड़े एक पुराने केस में उनका नाम फिर से उछलना। लेकिन इस बार नोरा ने चुप्पी तोड़ दी है और उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो सोशल मीडिया पर उन पर उंगली उठाते रहे हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई में ड्रग तस्कर मोहम्मद सलीम मोहम्मद सोहेल शेख को गिरफ्तार किया गया था। उसी मामले में आरोपी ने पुलिस जांच के दौरान दावा किया था कि कई बॉलीवुड सितारे ड्रग्स के नेटवर्क में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस लिस्ट में श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही का नाम भी लिया गया।
मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर अटकलें और ट्रोलिंग शुरू हो गई। इसी पर अब नोरा ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है।

नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर सफाई दी। उन्होंने लिखा है- मैं किसी पार्टी में नहीं जाती, न ही ऐसे लोगों से मेलजोल रखती हूं। मैं एक वर्कहोलिक हूं, दिन-रात काम करती हूं। मेरी कोई पर्सनल लाइफ है ही नहीं। जब छुट्टी मिलती है तो अपने दुबई वाले घर या बीच पर दोस्तों के साथ समय बिताती हूं। यही मेरी जिंदगी है।
नोरा ने आगे लिखा- जो कुछ भी आप पढ़ रहे हैं, हर बात पर यकीन मत कीजिए। ऐसा लगता है कि मेरा नाम कुछ लोगों के लिए आसान टार्गेट बन गया है। लेकिन अब मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। पहले भी लोगों ने मेरे नाम को लेकर झूठ फैलाया था, मुझे बदनाम करने की कोशिश की थी, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।

फतेही ने मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स पर निशाना साधते हुए लिखा- मैं देख रही हूं कि कैसे कुछ लोग अपने क्लिकबेट के लिए मेरे नाम पर कीचड़ उछाल रहे हैं। मेरी तस्वीरें और पहचान को उन मामलों में मत घसीटो, जिनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं। अगर ऐसा करना जारी रखा, तो ये महंगा पड़ सकता है।
