Haryana Panchkula Aquel Akhtar death case update | Punjab DGP Mustafa | DIG Harcharan Bhullar | पूर्व DGP के खिलाफ FIR करवाने वाले की मुश्किलें बढ़ी: CBI-विजिलेंस को शिकायत सौंपी; शमशुद्दीन चौधरी को बताया DIG भुल्लर का दलाल – Panchkula News

अकील की मौत में हत्या की शिकायत करने वाले शमशुद्दीन चौधरी की मुश्किल बढ़ने लगी हैं। उनके खिलाफ एक पोस्ट में लव जिहाद के आरोप लगाए गए।

हरियाणा के पंचकूला में रह रहे पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ FIR करवाने वाले शमशुद्दीन चौधरी की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं। शमशुद्दीन चौधरी को DIG हरचरण भुल्लर का दलाल बताते हुए शिकायत CBI को सौंपी गई है।

.

पंजाब में मलेरकोटला के अनवर महबूब ने बुधवार को एक शिकायत DGP विजिलेंस ब्यूरो पंजाब व एसपी CBI चंडीगढ़ को सौंपी। इसमें कहा गया कि शमशुद्दीन चौधरी IPS भुल्लर के लिए दलाली करता था, जो भुल्लर के घर पर कबाब भी पहुंचाने का काम करता था।

संगरूर में साल 2011 से 2013 तक हरचरण भुल्लर बतौर SSP तैनात रहे। शिकायत में आरोप है कि उसी दौरान शमशुद्दीन ने भुल्लर के लिए दलाली का काम किया। इससे पहले मलेरकोटला हाउस नाम से बने फेसबुक पेज पर शमशुद्दीन के खिलाफ पोस्ट डाली गई, जिसमें उन्हें लव-जिहाद करने वाला बताया गया। इस पेज पर मुस्तफा परिवार से जुड़ी जानकारियां साझा होती हैं।

दैनिक भास्कर एप से बातचीत में शिकायतकर्ता अनवर महबूब ने कहा कि CBI अगर शमशुद्दीन चौधरी के खातों की जांच करेगी तो सारा कुछ क्लियर हो जाएगा। शमशुद्दीन चौधरी के पास बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति है और उसकी कई कंपनियां दूसरों के नाम पर चल रही हैं।

6 मिनट की ऑडियो में क्या…

ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि एक शख्स किसी युवती से बात करते हुए शादी के लिए पूछ रहा है।

युवती: परिवार के लोग नहीं मान रहे। शख्स: क्यों, मैं हिंदू हूं?

युवती: नहीं वह बात नहीं है। तुम्हारी-हमारी ऐज में ज्यादा गैप है। शख्स: मेरी 1984 का बर्थ है। तुम कितने की हो? युवती: मैं तो 1995 की हूं। 11 साल का गैप है।

शख्स: मेरे अंदर कोई नुक्स बता दो, फिर मैं मान लूंगा। युवती: नहीं मुझे नहीं कराना, तेरे साथ नहीं।

शख्स: मेरे साथ क्यों नहीं करवाना? युवती: मैंने किसी के साथ नहीं करवाना।

शख्स: तू एक काम कर, मेरे साथ बात जारी रख। जब तुझे लगे मैं ठीक हूं तो कर लेना। युवती: नहीं मुझे नहीं करना।

शख्स: तुझे मेरे से कोई काम हो तो बताना। युवती: मुझे कोई काम नहीं करवाना तेरे से।

शख्स: तू मेरे से खीझती क्यों है? युवती: नहीं, ऐसा कुछ नहीं है।

शख्स: तूने मुझे सताया क्यों हुआ है? युवती: मैंने नहीं सताया।

शख्स: मैनू तेरे से प्यार हो गया। युवती: मुझे तो नहीं है।

अकील अख्तर की मौत के बाद मलेरकोटला के शमशुद्दीन चौधरी ने परिवार पर मर्डर की FIR दर्ज कराई थी। - फाइल फोटो

अकील अख्तर की मौत के बाद मलेरकोटला के शमशुद्दीन चौधरी ने परिवार पर मर्डर की FIR दर्ज कराई थी। – फाइल फोटो

शमशुद्दीन चौधरी ने दी थी मर्डर की FIR 27 अगस्त 2025 को पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसकी मां और बहन सहित उसका पूरा परिवार उसे मारने या झूठे मामले में फंसाने की साजिश रच रहा है। 16 अक्टूबर को पंचकूला में उसकी मौत हो गई थी।

उस वीडियो को आधार बनाते हुए मलेरकोटला के शमशुद्दीन चौधरी ने पूर्व DGP मुस्तफा के परिवार के खिलाफ मर्डर की FIR दर्ज करवाई। 23 अक्टूबर को हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से इस मामले की जांच CBI को सौंपने का आग्रह किया था, और वर्तमान में इस मामले की जांच CBI द्वारा की जा रही है।

मलेरकोटला पुलिस से मांगी सिक्योरिटी पूर्व DGP मुस्तफा के परिवार के खिलाफ FIR दर्ज करवाने वाले शमशुद्दीन चौधरी ने मलेरकोटला पुलिस से अपनी व परिवार के लिए सिक्योरिटी मांगी है। शमशुद्दीन चौधरी ने मलेरकोटला SSP को किए आवेदन में कहा है कि अगर उसके परिवार को कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा की होगी। इस पर पुलिस अभी जांच कर रही है कि वाकई उसे सुरक्षा की जरूरत भी है।

CBI ने शुरू किए बयान दर्ज करना अकील अख्तर डेथ केस में CBI शमशुद्दीन चौधरी के बयान दर्ज कर चुकी है। अब पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के नौकरों व सुरक्षाकर्मियों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। इसके लिए उन्हें नोटिस भी जारी हो चुका है, लेकिन अभी मुस्तफा फैमिली को जांच में शामिल नहीं किया है।

4 पॉइंट्स में दिया शमशुद्दीन ने दिया जवाब…

  • DIG से नहीं है कोई संबंध: शमशुद्दीन चौधरी ने कहा कि DIG हरचरण भुल्लर से कोई संबंध नहीं है। वह साल 2010 के आसपास संगरूर के SSP रहे हैं। उनकी कोई फोटो-वीडियो और कोई दूसरा दस्तावेज सामने लेकर आने चाहिए।
  • खाते के ट्रांजेक्शन दिखाएं: डीआईजी हरचरण भुल्लर की दलाली को लेकर उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने कोई दलाली की है तो कोई ट्रांजेक्शन भी हुई होगी। एक भी ऐसी ट्रांजेक्शन लेकर आएं, जिसमें उनके और डीआईजी के खातों के बीच हुई हो।
  • नहीं पता किसकी ऑडियो: शमशुद्दीन चौधरी ने कहा- मुझे किसी ऑडियो की जानकारी नहीं है। ऐसे काम चुनाव में भी खूब होते रहते हैं। ऑडियो की भी जांच होनी चाहिए। मेरा पत्नी के अलावा किसी दूसरी महिला से कोई रिश्ता नहीं है।
  • 15 दिन से नहीं सुन रही पंजाब पुलिस: उन्होंने कहा- मलेरकोटला SSP को 15 दिन पहले सिक्योरिटी के लिए पत्र लिखा था, लेकिन पंजाब सरकार ने मेरे पत्र पर कोई संज्ञान नहीं लिया। मुझे बार-बार धमकियां मिल रही हैं और मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

यह खबर भी पढे़ं…

पंचकूला में पूर्व DGP पर दर्ज मर्डर केस में ट्विस्ट:शिकायतकर्ता पर लव जिहाद का आरोप; मलेरकोटला हाउस पेज की पोस्ट में दावा

पंचकूला में रह रहे पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनके परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने वाले शमशुद्दीन चौधरी पर अब “लव जिहाद” का आरोप लगा है। यह आरोप मलेरकोटला हाउस नामक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के माध्यम से लगाया गया है। पूरी खबर पढे़ं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *