loksabha election Congress not to participate in Lok Sabha exit poll debates | कांग्रेस का एग्जिट पोल की TV डिबेट से किनारा: कहा- TRP के खेल का हिस्सा नहीं बनेंगे, नड्डा बोले- नतीजों से पहले हार मानी

  • Hindi News
  • National
  • Loksabha Election Congress Not To Participate In Lok Sabha Exit Poll Debates

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
1 जून को शाम 6 बजे लोकसभा चुनाव-2024 के सभी सात चरणों की वोटिंग खत्म होने बाद अलग-अलग टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल दिखाए जाएंगे। - Dainik Bhaskar

1 जून को शाम 6 बजे लोकसभा चुनाव-2024 के सभी सात चरणों की वोटिंग खत्म होने बाद अलग-अलग टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल दिखाए जाएंगे।

कांग्रेस ने एग्जिट पोल को लेकर होने वाली TV डिबेट्स में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती। खेड़ा ने आगे कहा कि मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। इसके बाद कांग्रेस पार्टी TV डिबेट्स में शामिल होगी।

कांग्रेस के इस फैसले पर तंज कसते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस की बड़ी हार होगी, इसलिए वो मीडिया का सामना नहीं कर सकते हैं। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नतीजों से पहले ही विपक्ष ने हार मान ली है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने 31 मई को शाम 6:05 बजे किया था।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने 31 मई को शाम 6:05 बजे किया था।

शाह बोले- कांग्रेस की प्रचंड हार होने वाली है
अमित शाह ने काफी समय से कांग्रेस पार्टी डिनायल मोड में ही है। कांग्रेस ने पूरे चुनाव में अपना बहुमत आने का जमकर प्रचार किया, लेकिन अब उनको भी स्थिति मालूम है कि कल के मतदान के बाद एक्जिट पोल में इनकी प्रचंड हार होने वाली है। किस मुंह से कांग्रेस मीडिया का सामना करे? इसलिए कांग्रेस इस पूरी एक्सरसाइज को यह कह कर नकार रही है कि एक्जिट पोल का कोई मतलब नहीं है। हर बार कांग्रेस एक्जिट पोल में हिस्सा लेती है, लेकिन इस बार हार को बयां न कर पाने की स्थिति में वो इसका बहिष्कार कर रही है।

शाह ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस नेताओं को कहना चाहता हूं कि शुतुरमुर्ग वृत्ति से किसी का फायदा नहीं होता। डटकर हार का सामना करें, आत्मचिंतन करें और आगे बढ़ना चाहिए।

नड्डा बोले- कांग्रेस ने हार मान ली है
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एग्जिट पोल में हिस्सा न लेने का कांग्रेस का फैसला ये बताता है कि कांग्रेस ने हार मान ली है। इसमें कुछ नई बात नहीं है। आमतौर पर कांग्रेस तब एग्जिट पोल से बाहर हो जाती है, जब उसे लगता है कि रिजल्ट उसके पक्ष में नहीं आएंगे। कांग्रेस का पाखंड किसी से छिपा नहीं है। इसलिए सातवें चरण में कोई भी उनके लिए अपना वोट बर्बाद न करें।

8 राज्यों की 57 सीटों पर आज वोटिंग
लोकसभा चुनाव- 2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार (1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग होनी है। 542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। 1 जून को आखिरी 57 सीटों पर वोटिंग होगी।

गुजरात में सूरत से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए वोटिंग 542 सीटों पर ही हो रही है। 1 जून को शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद अलग-अलग टीवी चैनलों पर एग्जिल पोल दिखाए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें …
राहुल बोले- I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनने जा रही, कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया

सातवें चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनने का दावा किया है। राहुल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया और कहा कि मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि I.N.D.I.A. की सरकार बनने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मतगणना के दिन पोलिंग बूथ पर आखिरी मिनट तक EVM पर नजर बनाए रखें। पूरी खबर पढ़ें ….

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *