Bigg Boss 19 new promo Captain Mridul and Kunika Sadanand argue | बिग बॉस 19, कैप्टन मृदुल और कुनिका सदानंद की बहस: अभिषेक बजाज बोले- दादी अम्मा बाहर जाओ; फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर को कहा घटिया

55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रियलिटी शो बिग बॉस 19 सुर्खियों में बना हुआ है। शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें कैप्टन मृदुल से लेकर कुनिका, अशनूर और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है।

प्रोमो में कुनिका कहती नजर आती हैं कि वह मृदुल को चार दिन में नाकों चने चबवा देंगी। इसी बीच मृदुल रोटियां बेल रहे होते हैं, जबकि अशनूर और प्रणित भी किचन में काम कर रहे होते हैं। कुनिका उनसे आकर पूछती हैं कितना टाइम लगेगा कैप्टन? इस पर अभिषेक जवाब देते हैं कैप्टन खुद बता देंगे। इसके बाद कुनिका स्विमिंग करती नजर आती हैं।

आगे प्रोमो में दिखाया गया है कि जब मृदुल, कुनिका को खाने के लिए कहते हैं तो वह मना कर देती हैं। इस पर मृदुल कहते हैं, मैं अपने बड़े-बूढ़ों को खाना खिलाता हूं, तो तुम्हें भी खिलाऊंगा। इस पर कुनिका जवाब देती हैं मैं तुम्हारी दादी नहीं, परदादी हूं। तभी अभिषेक गाना गाने लगते हैं दादी अम्मा, घर से बाहर जाओ ना।

यह सुनकर कुनिका भड़क जाती हैं और अभिषेक की मिमिक्री करने लगती हैं। अभिषेक कहते हैं कुछ और करो। तब कुनिका पलटकर जवाब देती हैं, तेरे भरोसे नहीं आई हूं, बिग बॉस।

इसके अलावा एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें फरहाना भट्ट और अशनूर कौर के बीच जमकर बहस होती दिखाई दे रही है। फरहाना कहती, अशनूर, तुम बात न ही करो तो बेहतर रहेगा। इस पर अशनूर पलटकर जवाब देती हैं मैं आपसे बात ही नहीं कर रही हूं। फरहाना गुस्से में कहती हैं तुम दफा हो जाओ यहां से, तुम्हारा हक ही नहीं है यहां बकवास करने का। तुम 10 साल के बच्चे से भी बदतर हो… घटिया लड़की।

इसी दौरान प्रणित हंसते हुए वहां से गुजरते हैं, तो फरहाना उन्हें धक्का देते हुए कहती हैं, सामने से हट जाओ। इस पर प्रणित गुस्से में कहते हैं कि उन्हें हाथ न लगाया जाए। फरहाना जवाब में कहती हैं आगे-पीछे मत हटो, मैं अशनूर से बात कर रही हूं। जिस पर प्रणित पलटकर कहते हैं, मैं जहां चाहूं, वहीं खड़ा रहूंगा।

बता दें कि बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और शो के खत्म होने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। पिछले हफ्ते बसीर अली और नेहल को घर से एविक्ट कर दिया गया था। वहीं, इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स को छोड़कर बाकी नौ घरवाले नॉमिनेशन में आ गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *