छतबीड़ जू इलेक्ट्रिक कारों को लगी आग।
मोहाली के छतबीड़ जू में पर्यटकों को घुमाने वाले इलेक्ट्रॉनिक गाडियों में आग लगी है। 12 के करीब गाड़ियां आग की चपेट में आई है। आग उस समय लगी, जब यह चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी थी। जैसे ही आग की लपटे उठती जू मुलाजिमों ने देखी तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड
.
सुबह सात बजे की है घटना
जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह सात बजे के करीब की है। सूत्रों के मुताबिक उस समय यह चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी थी। साथ ही चार्जिंग की प्रक्रिया चल रही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि उस समय शॉट सर्किट हो गया। जिस वजह से आग लग गई। हालांकि अगर कही चलते हुए गाडियों में आग लगती तो लोगों को नुकसान पहुंच सकता था। आग बुझाने के लिए जीरपकुर से फायर ब्रिगेड की टीम बुलानी पड़ी थी। हालांकि इस मामले में अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे है।



