Wife along with her lover carried out a deadly attack on her husband | पत्नी ने प्रेमी संग पति पर कराया जानलेवा हमला: 200 रुपये के बहाने घर से बुलाया, पति गंभीर घायल – baloda bazar News


छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला करवाया। सिमगा निवासी निशा कुंभकार ने 25 अक्टूबर की शाम अपने पति उमाशंकर कुंभकार पर बेमेतरा के पुराने पुल के पास हमला करवाया। गंभीर रूप से घायल उमाशंकर अस्पताल में भर

.

घायल पति उमाशंकर ने बताया कि उनकी पत्नी निशा ने उन्हें 200 रुपये देने के बहाने घर से भेजा था। निशा ने कहा था कि उनका एक परिचित बेमेतरा पुराने पुल के पास पैसों की जरूरत में खड़ा है। जैसे ही उमाशंकर वहाँ पहुँचे, एक युवक ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। उमाशंकर सिमगा में एक फैंसी स्टोर चलाते हैं और उनकी शादी नौ महीने पहले 16 जनवरी को हुई थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी पत्नी निशा कुंभकार को गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि निशा ने पूछताछ में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रचने की बात कबूल की है।

निशा ने बताया कि उसका प्रेम संबंध शादी से पहले से था और शादी के बाद पति के रहते वह प्रेमी से मिल नहीं पा रही थी।

पुलिस के अनुसार, निशा ने अपने प्रेमी को सिमगा बुलाया और शाम करीब 7:30 बजे पति उमाशंकर को 200 रुपये देने के बहाने बेमेतरा पुराने पुल के पास भेज दिया। वहां पहले से मौजूद प्रेमी ने उमाशंकर पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर फरार हो गया। पुलिस ने निशा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *