ऑस्ट्रेलिया ले जाते समय तेहरान एयरपोर्ट पर चारों का किडनैप कर लिया गया।
विदेश जाने की सनक ने गुजरात के चार और लोगों को मुसीबत में डाल दिया है। अवैध रूप से ऑस्ट्रेलिया जा रहे एक दंपती समेत चार लोगों का ईरान के तेहरान में अपहरण कर लिया गया है।
.
अपहरणकर्ताओं ने इनके घरवालों को वीडियो भेजकर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। मनसा विधायक जेएस पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है।
न्यूड कर पीटते फिरौती का वीडियो परिवार को भेजा बाबा नाम के एक शख्स ने इन चारों के परिवार को फोन करके 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। परिवार को एक वीडियो भेजा गया है, जिसमें अपहृत लोगों को न्यूड कर के जमीन पर औंधे मुंह लिटा दिया गया है। उनके चेहरे और हाथ बंधे हुए हैं। लोगों के शरीर पर मारपीट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं।

न्यूड कर पीटते हुए यह वीडियो परिवार वालों को भेजा गया है।
19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे अपहृत लोगों में एक महिला और तीन युवक शामिल हैं, जिनमें से तीन गांधीनगर जिले के मानसा तालुका के बापूपुरा और एक बड़पुरा का रहने वाला है। चारों 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे। इसी बीच ईरान की राजधानी तेहरान के एयरपोर्ट से इनका अपहरण कर लिया गया था।
इनके नाम चौधरी अजयकुमार कांतिभाई, चौधरी प्रियाबेन, चौधरी अनिलकुमार और चौधरी निखिलकुमार हैं। इन चारों लोगों को पहले दिल्ली ले जाया गया। वहां से उन्हें अमीरात एयरलाइंस द्वारा बैंकॉक, दुबई और तेहरान ले जाया गया।

किडनैप किए चार लोगों में एक दंपती भी शामिल है।
अपहरण के पीछे पाकिस्तानी एजेंट का हाथ गांव के करीबी सूत्रों ने बताया कि गांव के ही एक एजेंट ने पिछले दिनों पाकिस्तानी एजेंट के जरिए दो-तीन यात्रियों को अमेरिका भेजा था। पाकिस्तानी एजेंट ऑस्ट्रेलिया के लिए भी काम कर रहा था। यह बात मालूम होते ही गांव के एक दंपत्ति समेत चार यात्रियों ने ऑस्ट्रेलिया जाने की इच्छा जताई।
प्लान के मुताबिक, चारों 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। उन्हें बैंकॉक और दुबई होते हुए तेहरान एयरपोर्ट पर उतारा गया था। एयरपोर्ट से निकलते ही चारों का अपहरण कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि इस अपहरण पीछे पाकिस्तानी एजेंट्स हैं। सूत्रों ने आगे बताया कि परिवार को कल फिरौती के लिए फोन आया और 40 लाख रुपए की रकम भी दे दी गई है।
————————–
ये खबर भी पढ़ें…
कैलिफोर्निया ट्रक हादसाः मां बोली-बेटे को बचा लो:गुरदासपुर का है ट्रक ड्राइवर

अमेरिका में ट्रक दुर्घटना के आरोपी भारतीय मूल के 22 साल के जशनप्रीत मामले में अगली सुनवाई 3 नवंबर तय की गई है। जशनप्रीत 2022 में बाइडेन प्रशासन के दौरान भारत से अमेरिका गया था। 21 अक्टूबर को उसके ट्रक से हुए एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें…
