बीजापुर के भोपालपटनम में जुआ की कवरेज कर रहे पत्रकार प्रेम दुर्गम पर जुआरियों ने हमला कर दिया। इस दौरान उनके साथ मारपीट, अश्लील गाली-गलौज और जातिसूचक टिप्पणियां की गईं। मामले में भोपालपटनम थाने में चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
.
यह घटना 19 नवंबर की रात भोपालपटनम स्टेडियम के पास हुई। पत्रकार प्रेम दुर्गम को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में जुआरी इकट्ठा होकर लाखों का दांव लगा रहे हैं। वे मौके पर पहुंचकर वीडियो रिकॉर्ड करने लगे।
मोबाइल छीनकर रिकॉर्ड किया गया वीडियो किया डिलीट
इसी दौरान जुआ खिला रहे विजार खान, श्याम कोंड्रा, जर खान और अनिल पड़ीसाला (जो आनंद पड़ीसाला के नाम से भी जाना जाता है) ने प्रेम दुर्गम और उनके दो साथियों नवीन और अजय गोने के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने पत्रकार का मोबाइल छीनकर रिकॉर्ड किया गया वीडियो भी डिलीट कर दिया।

पत्रकार प्रेम दुर्गम ने जुआरियों पर हमला करने आरोप लगाया।
मारपीट और गाली-गलौज का ऑडियो किया रिकॉर्ड
हालांकि, प्रेम दुर्गम ने मारपीट और गाली-गलौज का एक ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जिसमें पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां मौजूद हैं। इस मामले में 23 नवंबर को भोपालपटनम थाने में बीएनएस की धारा 296, 351 (2), 115 (2) और 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्य रूप से विजार खान, श्याम कोंड्रा, जर खान और आनंद पड़ीसाला के खिलाफ मामला पंजीबद्ध हुआ है।

पत्रकार प्रेम दुर्गम के साथी अजय गोने के साथ भी हुई मारपीट
शिकायतकर्ता प्रेम दुर्गम ने बताया है कि उन्हें डराने-धमकाने और समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष जयहिंद लाटकर सहित अन्य लोग इस मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) एक्ट की धाराएं जोड़ने की मांग कर रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार पुष्पा रोकड़े ने जुआ कवरेज के दौरान पत्रकार पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं।


