हिमाचल में अगले छह दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा।
हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में 31 अक्टूबर तक बारिश की संभावना नहीं है। जिसके चलते प्रदेश में सुखी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है और प्रदेश में दिन गर्म और रातें ठंडी हो गई
.
हालांकि, भारत मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और शिमला के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। IMD के अनुसार मंडी और बिलासपुर में सुबह के समय हल्का कोहरा छाने का अनुमान है। ताबो में न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस और केलांग में -0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बताया है कि राज्य में 31 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। अगले दो-तीन दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
विभिन्न शहरों में दर्ज न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा
शिमला 11.4, सुंदरनगर 11.6, भुंतर 9.4, कल्पा 3.6, धर्मशाला 12.0, ऊना 11.3, नाहन 17.3, पालमपुर 10.5, सोलन 9.2, मनाली 6.5, कांगड़ा 13.0, मंडी 12.9, बिलासपुर 15.0, हमीरपुर 12.5, जुब्बड़हट्टी 13.4, कुफरी 9.3, कुकुमसेरी 1.2, नारकंडा 7.0, रिकांगपिओ 6.5, बरठीं 13.6, पांवटा साहिब 18.0, देहरा गोपीपुर 14.0 और बजौरा में 8.9 डिग्री सेल्सियस।
