स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 से पहले ही रिटायर हो चुके हैं।
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली सीरीज में अब तक खाता भी नहीं खोल सके हैं।उन्होंने पर्थ में 8 बॉल पर जीरो रन, एडिलेड में 4 बॉल पर जीरो रन बनाए। मुमकिन है कि यह विराट कोहली और लंबे समय से उनके टीम मेट रहे रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आखिरी इंटरनेशनल मैच हो।
इस मैच में दोनों सितारों से इम्पैक्टफुल परफॉमेंस आना जरूरी है। भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है और अब टीम पर पहली बार क्लीन स्वीप होने का खतरा भी मंडरा रहा है। कंगारू वनडे क्रिकेट में भारत को अब तक क्लीन स्वीप नहीं कर सके हैं। एक दिन पहले 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला 2 विकेट से जीता था। टीम को पहले मैच में 7 विकेट की जीत मिली थी।

विराट कोहली एडिलेड वनडे में आउट होने के बाद कुछ इस तरह ग्राउंड से बाहर गए थे।
यह ऑस्ट्रेलिया में रोहित-कोहली का आखिरी इंटरनेशनल मैच क्यों कोहली 36 और रोहित 38 साल के हो चुके हैं। दोनों टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार अगले 2 साल में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करना है। इसका मतलब हुआ कि अगर रोहित-कोहली 2027 में साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते भी हैं तो भी ऑस्ट्रेलिया में अब वे कोई मैच नहीं खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर पाया इस मुकाबले में भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को वनडे सीरीज में अब तक क्लीन स्वीप नहीं कर सकी है। दोनों टीमों 1984 से वनडे सीरीज खेल रही है। जब पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर आई थी, तब 5 मैचों के 3 मुकाबले जीते थे, लेकिन 2 मैच बेनतीजा रहे।

सिडनी में 9 साल से नहीं जीता भारत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब है। टीम ने यहां पिछले 9 साल से कोई वनडे मैच नहीं जीता है। भारतीय टीम को पिछली जीत 23 जनवरी 2016 को मिली थी। उसके बाद से टीम इंडिया ने यहां लगातार 3 मुकाबले गंवाए हैं।
ऑस्ट्रेलियन पिचों पर दोनों टीमों के बीच 56 मैच खेले गए हैं, इनमें से 40 मुकाबले मेजबान टीम ने जीते हैं। 14 मैच भारत के पक्ष में रहे हैं। 2 मैच नो रिजल्ट रहे। ओवरऑल हेड-टु-हेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया ने 154 मैच हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 86 और भारत ने 58 मैच जीते हैं। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

रोहित शर्मा ने पिछले मैच में फिफ्टी लगाई, सुंदर टॉप विकेट टेकर्स मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 2 मैचों में एक फिफ्टी के सहारे 81 रन बनाए हैं। रोहित ने एडिलेड में 73 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी में 3 विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर भारत के टॉप विकेट टेकर हैं।

मैथ्यू शॉर्ट टॉप स्कोरर, जम्पा को 4 विकेट पिछले मैच में 74 रन की पारी खेलने वाले मैथ्यू शॉर्ट इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 2 मैचों में एक फिफ्टी के सहारे 82 रन बनाए हैं। गेंदबाज में एडम जम्पा 4 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने एडिलेड में 4 विकेट झटके थे।

पिच रिपोर्ट : ज्यादा टर्न नहीं, बैटर्स को मदद मिलेगी सिडनी की पिच में ज्यादा टर्न देखने को नहीं मिलता है। इसका फायदा बल्लेबाज को मिल सकता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 224 है। ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पिछले रिकॉर्ड के अनुसार टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुनेगी। क्योंकि, 168 में से 96 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। 64 मैच चेज कर रही टीम के नाम रहे हैं। सिडनी में शनिवार को बारिश की संभावना नहीं है।
पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क/जैक एडवर्ड्स, एडम जम्पा, नाथन एलिस/जोश हेजलवुड।
कहां देख सकते हैं ?
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही आप भास्कर एप पर मैच का LIVE कवरेज देख सकते हैं।

*मैच के नो रिजल्ट मैच भी रहे।
———————————–
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
ऑस्ट्रेलिया के सामने क्यों पिट गई टीम इंडिया, कोहली दोनों मैच में फ्लॉप

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज हार चुकी है। तीन मैचों के शुरुआती दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत हासिल की। दोनों ही वनडे में टीम इंडिया बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में बुरी तरह पिट गई। भारत के खराब प्रदर्शन के पीछे पांच बड़े कारण रहे। इन सभी को एक-एक कर जानते हैं। पढ़ें पूरी खबर
