Hyundai Venue Price 2025; Car Specifications & Features Explained | सेकेंड जनरेशन हुंडई वेन्यू रिवील, 4 नवंबर को लॉन्च होगी: SUV में नए डिजाइन के साथ लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स, टाटा नेक्सॉन से मुकाबला


नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हुंडई मोटर इंडिया ने आज (24 अक्टूबर) हुंडई वेन्यू का सेकेंड जनरेशन मॉडल रिवील कर दिया है। कंपनी अपडेटेड मॉडल को 4 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कार लेवल-2 एडास जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।

सब-4 मीटर SUV पूरी तरह नए लुक में है और इसका इंटीरियर डिजाइन पहले से ज्यादा प्रीमियम है, साथ ही कई फीचर्स भी जोड़े गए हैं। कंपनी ने 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग शुरू कर दी है।

भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8 से 14 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा XUV 3XO, टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट और स्कोडा काइलाक से रहेगा।

8 वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ आएगी नई वेन्यू

नई वेन्यू पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ 8 वैरिएंट में आएगी। पेट्रोल इंजन HX2, HX4, HX5, HX6, HX8 और HX10 वैरिएंट में मिलेगा। वहीं, डीजल इंजन HX2, HX5, HX7 और HX10 वैरिएंट में मिलेगा। अब इसमें डीजल इंजन के साथ नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।

कार में 6 सिंगल और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें हेजल ब्लू और मिस्टिक सैफायर नए कलर हैं। इसके अलावा, इसमें 4 सिंगल कलर- ड्रैगन रेड, एबिस ब्लैक, एटलस वाइट और टाइटन ग्रे शामिल हैं। वहीं, डुअल-टोन कलर के लिए हेजल ब्लू और एटलस वाइट के साथ एबिस ब्लैक रूफ दी गई है।

एक्सटीरियर: कनेक्टेड LED लाइट के साथ 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स

फ्रंट लुक: नई 2025 हुंडई वेन्यू सामने से ज्यादा स्टाइलिश और मॉडर्न दिखती है। इसका डिजाइन बिल्कुल नया है। बोनट पर पूरी चौड़ाई तक एक कनेक्टेड LED लाइट स्ट्रिप है, जो LED DRL के साथ जुड़कर ‘C’ शेप बनाती है।

हेडलैंप्स अब बंपर के नीचे हैं। ग्रिल की जगह एक चमकदार डार्क फिनिश वाला बंपर पैनल है, जिसमें थोड़ा क्रोम डिजाइन मिलता है। बंपर के नीचे मोटी सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

साइड लुक: यहां कार बॉक्सी और दमदार दिखती है। व्हील आर्क के ऊपर खास बॉडी लाइनें हैं, जो इसे और आकर्षक बनाती हैं। सी-पिलर को रियर-क्वार्टर ग्लास के साथ नया डिजाइन दिया गया है और इस पर ‘वेन्यू’ लिखा है।

सिल्वर रूफ रेल्स अब ज्यादा ऊंची हैं। इसमें नए 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स हैं, जो एयरो डिजाइन के साथ आते हैं।

रियर लुक: रियर डिजाइन काफी सिंपल है। यहां इसमें पतली कनेक्टेड LED टेललाइट, वेन्यू बैजिंग और मोटी स्किड प्लेट दी गई है। साथ ही रियर वाइपर और शार्क-फिन एंटीना भी है। कुल मिलाकर, नई वेन्यू अब नई डिजाइन के साथ ज्यादा बेहतर हो गई है, जो क्रेटा और अल्कजार जैसी बड़ी SUV में भी देखी गई है।

इंटीरियर: डुअल-स्क्रीन सेटअप के साथ डार्क नेवी ब्लू और डोव ग्रे कलर थीम

नई वेन्यू का इंटीरियर डिजाइन बिल्कुल नया और प्रीमियम नजर आ रहा है। इसमें डार्क नेवी ब्लू और डोव ग्रे कलर थीम दी गई है। सीटों पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री है। डैशबोर्ड भी नया है और इसका लेयर्ड डिजाइन इसे और प्रीमियम बनाता है। बीच में इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल-स्क्रीन सेटअप है, जो क्रेटा और अल्कजार की स्क्रीन से भी बड़ा है।

सेंटर कंसोल पर अभी भी ढेर सारे बटन, नॉब और टॉगल स्विच हैं। स्टीयरिंग व्हील भी नया है, जिसमें हुंडई आयोनिक EV जैसा मोर्स कोड डिजाइन (चार डॉट्स से ‘H’ बनता है) दिया गया है। केबिन में सिंगल-पैन सेटअप है, लेकिन इसमें पैनोरमिक सनरूफ की कमी है। पीछे बैठने वालों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट के साथ दो स्टेप में झुकने वाली (रिक्लाइनिंग) सीटें हैं, जिनमें कपहोल्डर भी दिए गए हैं।

फीचर: 12.3-इंच की दो स्क्रीन और सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS

2025 हुंडई वेन्यू में 12.3-इंच की दो स्क्रीन, रियर विंडो सनशेड, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, मून व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 ADAS जैसे कई नए फीचर दिए गए हैं।

इसके अलावा, वेन्यू में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स पहले की तरह मिलेंगे।

वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर पहले की तरह मिलेंगे।

परफॉर्मेंस: तीन इंजन ऑप्शन के साथ 18-25kmpl का माइलेज

2025 हुंडई वेन्यू में मौजूदा मॉडल वाले तीनों इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। इसमें एक 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल है, जो 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। ये इंजन 17.5kmpl (IDC) का माइलेज देता है।

दूसरा, 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) मिलेगा। दोनों ट्रांसमिशन के साथ कार 18-20kmpl का माइलेज देती है।

वहीं, तीसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 116PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इस इंजन के साथ कार 23-25kmpl का माइलेज देती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *