Firing outside a jewellery shop in Bhopal | भोपाल में एमपी ऑनलाइन संचालक को गोली मारी: पुलिस लिखी गाड़ी से आया था आरोपी; लेन देन के विवाद में की फायरिंग – Bhopal News

भोपाल के रोशनपुरा में एमपी ऑनलाइन के संचालक को एक युवक ने गोली मार दी। गोली संचालक के कमर को छूती हुई निकली। आरोपी ने एक खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर कराए थे। जब संचालक ने रकम मांगी तो वह कार से राइफल निकालकर लाया और चार राउंड फायर किए।

.

भिंड का रहने वाला है आरोपी घायल संचालक का नाम श्याम (22) है। उनकी कमर में मामूली चोट लगी है। गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान लोकेंद्र सिंह गुर्जर के रूप में की गई। वाहन भिंड के पते पर रजिस्टर्ड है। उस पर ‘पुलिस’ लिखा था। एक गोली अक्षय ज्वेलर्स की कांच पर भी लगी।

आरोपी भिंड का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी गाड़ी पर पुलिस लिखा हुआ था।

आरोपी भिंड का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी गाड़ी पर पुलिस लिखा हुआ था।

भोपाल में नाकाबंदी, आरोपी की तलाश जारी घटना की सूचना के बाद मौके पर एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी सहित तमाम आला अधिकारी पहुंच गए। गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। शहर भर में नाकाबंदी करा दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

फायरिंग से दहशत, दुकानदारों ने दुकानें बंद की अरेरा हिल्स थाने से 400 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। आरोपी ने एक राउंड दुकान के अंदर और तीन राउंड दुकान के बाहर फायरिंग की। हाई-प्रोफाइल इलाके में फायरिंग की घटना के बाद दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं। शहर के सबसे व्यस्त और हाई-प्रोफाइल इलाकों में से एक माना जाता है, जहां दर्जनों ज्वेलरी शॉप हैं। घटना स्थल से गवर्नर हाउस बहुत करीब है।

सफेद स्विफ्ट डिजायर से आया था आरोपी एमपी ऑनलाइन संचालक श्याम के पिता गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि शाम के समय मैं और मेरा बेटा शॉप पर थे। तभी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आए व्यक्ति ने एक बैंक अकाउंट बताया, जिसमें 30 हजार रुपए ट्रांसफर करने की बात कही।

बेटे ने उस व्यक्ति के बताए खाते में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद बेटे ने 30 हजार रुपए कैश देने की बात कही। इस पर आरोपी अपनी कार की तरफ गया। कार की पिछली सीट से राइफल निकाली और दुकान के पास आया। बेटे से पीने के लिए एक ग्लास पानी मांगा।

आरोपी ने हवा में दो राउंड किए फायर पानी पीने के बाद बेटे ने दोबारा उससे 30 हजार रुपए कैश देने को कहा, तब आरोपी ने कहा कि 80 हजार रुपए इसी खाते में ट्रांसफर कर दे। जब बेटे ने पहले 30 हजार रुपए देने की बात कही, तब आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। उसने दो राउंड हवा में फायर किए गए। एक गोली सामने स्थित अक्षय ज्वेलरी की कांच पर लगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *