सुपौल के शहरी व ग्रामीण इलाकों में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन की ओर से घाटों की सफाई, रौशनी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। DM सावन कुमार के निर्देश पर जिले के सभी नगर निकायो
.
घाटों से कचरा,जलकुंभी और गाद को हटाया
नगर पंचायत निर्मली में भी छठ घाटों को आकर्षक और सुरक्षित बनाने का काम चल रहा है। तिलयुगा और बिहुल नदी के तट पर स्थित पूर्वी एवं पश्चिमी बांध किनारे सफाई अभियान तेजी से चल रहा है। सफाई कर्मी उमेश राय के नेतृत्व में दर्जनों सफाईकर्मी घाटों से कचरा, जलकुंभी और गाद को हटाने में जुटे हैं। स्थानीय लोगों ने भी नगर प्रशासन के इस कदम की सराहना की है।

घाट पर सफाई करते सफाई कर्मी।
नगर पंचायत निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत का कहना है कि इस बार नगर प्रशासन की ओर से छठ व्रतियों के लिए वस्त्र परिवर्तन कक्ष, रात्रि प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की सुविधा की विशेष व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, नदी के उन हिस्सों पर जहां पानी अधिक गहरा है, वहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई अनहोनी न हो।
श्रद्धालुओं को असुविधा न हो
घाटों तक पहुंचने वाले मुख्य मार्गों की मरम्मत और सफाई भी तेजी से कराई जा रही है। नगर निकाय कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे महापर्व से पहले सभी घाटों को पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित बना लें। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों के बीच समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है।
लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु और स्वयंसेवी संस्थाएं भी घाटों की सफाई में नगर प्रशासन का सहयोग कर रही हैं।
