- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. The Moon Wanes In The Krishna Paksha And Waxes In The Shukla Paksha, Similarly There Are Ups And Downs In Life.
हरिद्वार5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जीवन के दो पहलू हैं— अंधकार और प्रकाश। जैसे चंद्रमा कृष्ण पक्ष में घटता है और शुक्ल पक्ष में बढ़ता है, वैसे ही जीवन में भी उतार-चढ़ाव आते हैं। अंधेरी रातें निराशा लाती हैं, परंतु उजाले की ओर बढ़ना ही जीवन का मार्ग है। जो व्यक्ति अपने लक्ष्य पर अडिग रहता है, वह जीवन की कठिनाइयों से प्रभावित नहीं होता। संयम, शांति और संकल्प से ही सफलता प्राप्त होती है। जीवन में चाहे जैसी परिस्थितियां हों, यदि मन स्थिर हो और उद्देश्य स्पष्ट हो तो हर बाधा पार की जा सकती है। यही जीवन की सच्ची साधना है।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए लक्ष्य कैसे सिद्ध होते हैं?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
