America California truck accident; Punjabi driver arrest | पंजाबी युवक ने अमेरिका में नशे में ट्रक दौड़ाया: कई गाड़ियों को टक्कर मारी, 3 की मौत; हादसे का VIDEO वायरल – Chandigarh News


कैलिफोर्निया के I-10 फ्रीवे पर आगे चल रही कारों को ट्रक ने टक्कर माारी

अमेरिका के कैलिफोर्निया में पंजाब के ट्रक ड्राइवर ने करीब 10 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा 22 अक्टूबर को हुआ। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया है।

.

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान 21 साल के जशनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह पंजाब में कहां का रहने वाला है।

अमेरिकी पुलिस का कहना है कि सामने ट्रैफिक जाम होने के बावजूद जशनप्रीत ने ब्रेक नहीं लगाए, क्योंकि वह नशे में धुत था। उसे सैन बर्नार्डिनो काउंटी शेरिफ विभाग की हिरासत में रखा गया है और उससे पूछताछ जारी है। जानकारी के मुताबिक जशनप्रीत अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा है।

कार से टकराने के बाद ट्रक ने साइड में खड़े वाहनों को मारी टक्कर।

कार से टकराने के बाद ट्रक ने साइड में खड़े वाहनों को मारी टक्कर।

कैलिफोर्निया के I-10 फ्रीवे पर हुआ हादसा अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा कैलिफोर्निया के I-10 फ्रीवे पर हुआ। जशनप्रीत सिंह का ट्रक अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया। ट्रक ने पहले सड़क के बीच खड़ी छोटी कारों को टक्कर मारी, फिर साइड में खड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब दस वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुए वाहन।

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुए वाहन।

2022 पकड़ा गया था, फिर रिहा हुआ विदेशी एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, जशनप्रीत सिंह अवैध तरीके से अमेरिका गया था और यूबा सिटी में रह रहा था। जिसे 2022 में जो बाइडन प्रशासन द्वारा कैलिफोर्निया सीमा पर पकड़ा गया था। हालांकि बाद में रिहा कर दिया गया था।

आरोपी ड्राइवर जशनप्रीत सिंह, जिसके ट्रक से हादसा हुआ है।

आरोपी ड्राइवर जशनप्रीत सिंह, जिसके ट्रक से हादसा हुआ है।

—————-

ये खबर भी पढ़ें…

तरनतारन में हरजिंदर का परिवार दहशत में, कर्ज-जमीन बेच अमेरिका में सेटल हुआ था; हादसे में 3 की हत्या का आरोपी बनाया

अमेरिका के फ्लोरिडा में जिस ट्रक ड्राइवर हरजिंदर के यू-टर्न से कार सवार 3 लोगों की मौत हुई, वह पंजाब में तरनतारन के गांव रटौल का रहने वाला है। इस हादसे के बाद अमेरिका ने दूसरे देशों से आने वाले लोगों के लिए ड्राइविंग के नए वर्क परमिट पर तक रोक लगा दी है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *