![]()
लुधियाना में बाइक में तोड़फोड़ करता युवक।
पंजाब के लुधियाना स्थित सिविल अस्पताल परिसर में बुधवार देर रात दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कृपाण और तेजधार हथियारों से हमला किया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
.
जानकारी के अनुसार, विवाद ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के पास शुरू हुआ था। कुछ युवक पटाखे फोड़ने और शराब पीने को लेकर आपस में भिड़ गए थे। यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुट सिविल अस्पताल तक पहुंच गए, जहां स्थिति और बिगड़ गई।
प्रत्यक्षदर्शी सतविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने भाई परमजीत सिंह के साथ अस्पताल में शिकायत दर्ज कराने आए थे। तभी 40 से 50 हथियारबंद लोग वहा आ धमके और अंदर घुसकर हमला कर दिया।
सतविंदर ने बताया, अगर हम अंदर नहीं भागते, तो वे हमें मार देते। मेरे भाई के कंधे पर और मेरे पैर पर कृपाण से वार किया गया।
अस्पताल की कैंटीन में तोड़फोड़ की
हमलावरों ने अस्पताल कैंटीन के बाहर भी तोड़फोड़ की। उन्होंने वहां रखी मेज-कुर्सियां पलट दीं और बाहर खड़ी कई मोटरसाइकिलों पर लाठी व तेजधार हथियारों से हमला किया। बताया गया है कि दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
इस घटना के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस को सूचना दी। पीसीआर टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों गुटों के बीच पहले से रंजिश चल रही थी। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है।
