alyssa-healy-out-of-england-match-womens-odi-world-cup-2025 | चोटिल एलिसा हीली इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगी: तहलिया मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगी; कल इंदौर में मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली पिछले 2 मैच में लगातार दो सेंचुरी लगा चुकीं हैं। - Dainik Bhaskar

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली पिछले 2 मैच में लगातार दो सेंचुरी लगा चुकीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया विमेंस की कप्तान एलिसा हीली चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गईं हैं। मैच कल इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। एलिसा शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गईं थीं।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि हीली को मांसपेशियों में खिंचाव है। उनकी फिटनेस पर नजर रखी जाएगी और 25 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम लीग मैच से उनका आकलन किया जाएगा।

एलिसा गैरमौजूदगी में वाइस कैप्टन तहलिया मैक्ग्रा टीम की कमान संभालेंगी। वहीं, बेथ मूनी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगी। टीम में हीली की जगह जॉर्जिया वॉल को शामिल किए जाने की संभावना है।

सोमवार को नेट्स में उन्होंने लंबा बल्लेबाजी सेशन किया था और उम्मीद है कि वे फीबी लिचफील्ड के साथ ओपनिंग करेंगी। वॉल ने पिछले साल दिसंबर में हीली की जगह डेब्यू किया था और अब तक 5 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने 5 में से 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल में सबसे पहले क्वालिफाई किया। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी अंतिम चार में जगह बना चुके हैं। ऐसे में हीली का बाहर होना टीम के लिए बड़ी चिंता नहीं, लेकिन उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि वे सेमीफाइनल से पहले फिट होकर वापसी करें।

एलिसा हीली ने इस वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 142 रन (107 गेंद) और बांग्लादेश के खिलाफ 113 रन (77 गेंद)* की नाबाद पारी खेली थी। इससे पहले वे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ 19 और 20 रन ही बना सकी थीं।

एलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ 202 रनों की साझेदारी की थी।

एलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ 202 रनों की साझेदारी की थी।

पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भी चोटिल हो गई थी हीली 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भी चोटिल हो गई थी। जिसकी वजह से उन्हें भारत के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर रहना पड़ा था।

उसके बाद घुटने और पैर की समस्याओं ने उन्हें 2024-25 सीजन में ज्यादातर समय मैदान से दूर रखा। वे WBBL, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज, एशेज की टी-20 सीरीज और न्यूजीलैंड टूर से भी बाहर रहीं। लंबी रिकवरी के बाद उन्होंने अगस्त में वापसी की थी। उन्होंने इंडिया A के खिलाफ 6 व्हाइट-बॉल मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेली। इसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिली।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *