Punjab Chandigarh Himachal Pradesh Diwali celebrations Photos | पंजाब-चंडीगढ़, हिमाचल में दिवाली सेलिब्रेशन के PHOTOS: सांसद कंगना ने फुलझड़ी जलाई, BSF महिला जवानों का डांस; मनीमाजरा में आग लगी – Punjab News

हिमाचल के मंडी की सांसद कंगना रनोट ने दिवाली मनाते का वीडियो शेयर किया

पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल में सोमवार को दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने दिन में बाजारों में खरीददारी की। लोगों ने बाजारों में दीये, ​​​​पटाखे समेत अन्य जरूरी सामान की खरीददारी की। ज्वेलरी, सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों की दुकानों में जमक

.

इसके बाद रात को लक्ष्मी माता की पूजा की। इसके बाद आतिशबाजी शुरू हुई। गोल्डन टेंपल को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। अमृतसर में BSF की महिला जवानों ने डांस किया।

वहीं, हिमाचल के मंडी से BJP सांसद कंगना रनोट ने दिवाली सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें वह मिठाई और दीप जलाती दिख रही हैं।

खरड़ की विधायक व पंजाबी सिंगर अनमोल गगन मान ने अपने पति एडवोकेट शाहबाज सिंह और सास के साथ दिवाली सेलिब्रेट की।

चंडीगढ़ में पौधा नर्सरी में आग लगी चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित शास्त्री नगर में पौधा नर्सरी में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी, उसके पास ही एक गैस एजेंसी भी है, जिससे हादसे का खतरा और बढ़ गया।

चंडीगढ़ के मनीमाजरा में पौधा नर्सरी में लगी आग।

चंडीगढ़ के मनीमाजरा में पौधा नर्सरी में लगी आग।

मोहाली में पटाखे बनाते वक्त धमाका हुआ मोहाली के जीरकपुर में पटाखों में बारूद भरते समय अचानक विस्फोट हो गया। जिससे एक व्यक्ति झुलस गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ के सेक्टर-32 अस्पताल रेफर किया गया है। मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पंजाब CM भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा- आप सभी को दिवाली की बहुत-बहुत बधाई। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवाली का एकमात्र दीया आप सभी के घरों में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए। परिवारों में आपसी प्रेम और खुशियां बनी रहें।

दिवाली सेलिब्रेशन के PHOTOS…

चंडीगढ़-शिमला में आतिशबाजी और अमृतसर में डांस करती BSF महिला जवान।

चंडीगढ़-शिमला में आतिशबाजी और अमृतसर में डांस करती BSF महिला जवान।

खरड़ की विधायक व पंजाबी सिंगर अनमोल गगन मान अपने पति एडवोकेट शाहबाज सिंह व सास के साथ दिवाली सेलिब्रेट करते हुए।

खरड़ की विधायक व पंजाबी सिंगर अनमोल गगन मान अपने पति एडवोकेट शाहबाज सिंह व सास के साथ दिवाली सेलिब्रेट करते हुए।

दिवाली पर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग गोल्डन टेंपल।

दिवाली पर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग गोल्डन टेंपल।

मोहाली के एचएलपी गुलेरिया फ्लैट्स में भव्य आतिशबाजी।

मोहाली के एचएलपी गुलेरिया फ्लैट्स में भव्य आतिशबाजी।

लुधियाना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन में बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में मोमबत्तियां जलाते हुए श्रद्धालु।

लुधियाना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन में बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में मोमबत्तियां जलाते हुए श्रद्धालु।

मोहाली फेस 2 में लोग पूजा पाठ करते हुए।

मोहाली फेस 2 में लोग पूजा पाठ करते हुए।

लुधियाना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन में स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब, जो रंग-बिरंगी लाइटों से सजा है।

लुधियाना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन में स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब, जो रंग-बिरंगी लाइटों से सजा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *