Bus Carrying Pilgrims from Badrinath遇Accident in Chamoli | Four Injured | चमोली में श्रद्धालुओं से भरी बस के ब्रेक फेल: गुजरात से बद्रीनाथ के दर्शन करने आए थे 21 लोग, पुलिस-SDRF ने किया रेस्क्यू – Chamoli News

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल।

चमोली जिले में देर रात बड़ा हादसा टल गया, जब बद्रीनाथ धाम से लौट रही गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। बस पांडुकेश्वर के पास खाई की ओर लुढ़कने लगी, लेकिन चालक की सूझबूझ और SDRF की तत्परता से सभी यात्री सुरक्षित बचा लिए गए।

.

बस में कुल 21 लोग सवार थे, जिनमें चार यात्रियों को हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में हाथ बंटाया।

सूचना पर पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस से जोशीमठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उनके ठहरने के स्थान पर पहुंचाया गया।

हादसे के बाद की दो PHOTOS देखें…

बस के ब्रेक फेल होते ही मच गया शोर, चालक ने दिखाई सूझबूझ

पांडुकेश्वर के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। बस ढलान पर खाई की ओर फिसलने लगी तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी की ओर मोड़कर रोका, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही SDRF और पुलिस पहुंची मौके पर

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में पुलिस और SDRF की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। दोनों टीमों ने फंसे यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला। सभी को सुरक्षित स्थान पर लाया गया और घायलों को एम्बुलेंस से जोशीमठ अस्पताल भेजा गया।

चार घायल, सभी गुजरात के रहने वाले; अस्पताल में दी गई प्राथमिक उपचार

घायल यात्रियों में गुजरात के चार श्रद्धालु शामिल हैं, जिनमें दो महिलाएं भी हैं। जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत स्थिर है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

प्रशासन ने बाकी तीर्थयात्रियों की आगे की यात्रा की व्यवस्था की

प्रशासन ने रात में ही सभी 17 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित जोशीमठ पहुंचाया। उन्हें निजी वाहनों से उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई। पुलिस ने बस को सड़क किनारे सुरक्षित किया, हादसे के समय आसपास के गांवों से लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने SDRF टीम के साथ मिलकर यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। कई लोगों ने 108 को फोन कर तुरंत मदद भी मंगवाई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *