The truck collided with the tractor, the trolley jumped and fell. | ट्रक की टक्कर से ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर गिरी: पांढुर्णा में तीन किसानों की दबने से मौत; तीनों महाराष्ट्र के रहने वाले थे – Pandhurna News

मध्य प्रदेश के पांढुर्णा के हिवरा फोरलेन हाईवे पर ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर पलट गई। हादसे में तीन किसानों की मौत हो गई।

.

हादसा बुधवार देर रात हुआ। बड़चिचोली पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया, तीनों किसान महाराष्ट्र के खुरसापार गांव के रहने वाले थे। उनकी पहचान विवेक कुबड़े (40), संदीप पटे (36) और अशोक काले (60) के रूप में हुई है।

ट्रॉली पलटकर ट्रैक्टर पर आ गई। वाहन के दोनों हिस्से अलग-अलग हो गए।

ट्रॉली पलटकर ट्रैक्टर पर आ गई। वाहन के दोनों हिस्से अलग-अलग हो गए।

ट्रैक्टर सुधरवाने पांढुर्णा आए थे जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर मालिक विवेक कुबड़े बुधवार दोपहर में ट्रैक्टर सुधरवाने पांढुर्णा आए थे। उनके साथ संदीप मोटर पंप लेने और अशोक पाइप लेने आए थे। ट्रैक्टर सुधरवाने के बाद तीनों खेती का सामान लेकर खुरसापार लौट रहे थे। हिवरा हाईवे के मोड़ पर हादसा हो गया।

दो की मौके पर मौत, तीसरे ने रास्ते में दम तोड़ा ट्रॉली के नीचे दबने से संदीप और अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल विवेक ने नागपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में ट्रैक्टर और ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *