Bihar Election JDU Candidate List 2025 Update; Nitish Kumar Anant Singh | Mokama Nalanda | बिहार JDU की दूसरी लिस्ट, 44 कैंडिडेट्स के नाम: 9 महिलाएं, 4 मुस्लिम ; बाहुबली आनंद मोहन के बेटे को नवीनगर से मैदान में उतारा – Patna News

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने गुरुवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 44 लोगों के नाम हैं। तेजस्वी की पत्नी राजश्री की तुलना जर्सी गाय से करने वाले राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी को टिकट दिया गया है।

.

बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को औरंगाबाद के नवीनगर से टिकट दिया गया है। चेतन आनंद 2020 में शिवहर से विधायक बने थे।

इस लिस्ट में 9 महिलाओं को शामिल किया गया है। 4 मुस्लिम चेहरों को भी टिकट दिया गया है।

इससे पहले JDU ने 57 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी। पार्टी इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है।

JDU की दूसरी लिस्ट में 44 कैंडिडेट्स

बुधवार को पहली लिस्ट में 57 कैंडिडेट के नाम थे। जिसमें 3 बाहुबलियों को टिकट मिला है।

मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धूमल सिंह, कुचायकोट से अमरेंद्र पांडेय को उतरा है। वहीं जदयू की पहली लिस्ट में 18 विधायकों को रिपीट किया गया है।

4 विधायकों का टिकट कटा है। 2020 में सबसे कम 12 वोटों से चुनाव जीते कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को जदयू ने फिर से हिलसा से कैंडिडेट बनाया है।

2025 के विधानसभा चुनाव में JDU 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव के पहले फेज के लिए 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं दूसरे फेज के लिए 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।

चिराग के दावे वाली 5 सीटों पर जदयू ने उतारे कैंडिडेट

JDU ने चिराग के दावे वाली 5 सीटों सोनबरसा, अलौली, राजगीर, एकमा और मोरबा पर भी JDU ने कैंडिडेट उतारे हैं। नीतीश कुमार ने जिस तरह चिराग पासवान को मिली पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, उससे लगा रहा है कि नीतीश कुमार ने सीट शेयरिंग पर एनडीए के फॉर्मूले को बिगाड़ दिया है। बता दें कि पासवान की एलजेपी (R) को 29 सीटें मिली है। इसमें से पांच पर अब जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

सम्राट के लिए छोड़ी अपनी सिटिंग सीट

नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी के लिए अपनी सिटिंग सीट छोड़ दी है। पिछली बार तारापुर जेडीयू के खाते में थी। इस बार यहां से बीजेपी कोटे से डिप्टी CM सम्राट चौधरी चुनाव लड़ेंगे।

वहीं परबत्ता सीट भी JDU ने गठबंधन के लिए छोड़ी है। 2020 में परबत्ता जदयू के खाते में थी। जेडीयू और बीजेपी के बीच बराबर-बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फॉर्मूला तय हुआ था। बाकी 41 सीटें सहयोगी दलों में बांट दी गई थीं।

JDU की 57 कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट…

मंत्री विजय चौधरी के बेटे की जगह फिर उन्हें उतारा

सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी के बेटे के चुनाव लड़ने की सूचना थी, लेकिन पार्टी ने फिर से मंत्री विजय चौधरी को ही उतारा है। मंत्री महेश्वर हजारी के टिकट कटने की चर्चा चल रही थी, लेकिन पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। कल्याणपुर से टिकट दिया है।

पार्टी ने मंत्री श्रवण कुमार को नालंदा, मदन सहनी को बहादुरपुर, महेश्वर हजारी को कल्याणपुर और सुनील कुमार को भोरे, सोनबरसा से रत्नेश सदा को मैदान में उतारा है।

अनंत सिंह समेत 3 बाहुबलियों को टिकट दिया गया है

पहली लिस्ट में JDU ने 18 विधायकों को रिपीट किया है

पहली लिस्ट में JDU ने 4 महिलाओं को टिकट दिया है

JDU ने 4 विधायकों का टिकट काटा है

2020 के चुनाव में JDU 43 सीटें जीतकर RJD और BJP के बाद तीसरे नंबर पर रही थी

नीतीश के नेतृत्व में NDA लड़ेगा चुनाव

2025 के चुनाव में NDA का साफ कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व और चेहरे पर ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। शुरुआत में NDA में नीतीश को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति थी, लेकिन अब फिर बीजेपी के बड़े नेताओं ने नीतीश के चेहरे पर मुहर लगा दी।

जेडीयू भी नीतीश को ही CM चेहरा मान रही है और उनका नारा है- ‘2025 से 2030, फिर से नीतीश।’

इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) और HAM पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने भी नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ने की सहमति जताई है।

बिहार में 6 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *