सिरसा के एक गांव निवासी युवती और प्रेमी युवक लव मैरिज के दौरान
सिरसा में एक गांव में पड़ोस के ही युवक और युवती ने लव मैरिज कर ली। इस वजह से युवक-युवती के दोनों परिवारों में आपसी रंजिश बढ़ गई है। युवती के घरवालों ने युवक के घर पर तोड़फोड़ कर दी और परिवार को धमकी दी है कि उनकी लड़की को वापस घर भिजवा दो। वरना ठीक नहीं ह
.
इस मामले में युवती भी प्रेमी पति और उसके परिवार के साथ उनके पक्ष में आ गई है। युवती ने भी ससुराल वालों के बचाव में कार्रवाई की मांग करते हुए एसपी को शिकायत दी है। अब तक युवक का परिवार ही पुलिस थाने में चक्कर लगा रहा था। उनको मंगलवार को पुलिस थाने में बुलाया गया और आगामी कार्रवाई के लिए फिर से बयान दर्ज करवाने को कहा है।
सूत्रों की मानें तो युवक और युवती ने पहले मंदिर में शादी रचाई और बाद में कोर्ट से दस्तावेज बनवा लिए।

युवक और युवती का लव मैरिज के दौरान का फोटो
पति के साथ रह रही, कोई घटना हुई तो वहीं जिम्मेदार
युवती ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव साहरणी निवासी विक्रम कुमार के साथ 19 जून को लव मैरिज की थी, जिसका कोर्ट से पंजीकरण भी करवाया हुआ है। उस वक्त उसके घरवाले खुश नहीं थे। वह अपने पति के साथ रह रही है। पुलिस कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है और बयान भी दर्ज करवाए थे। मगर जुलाई माह में उसके पति के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
अगर भविष्य में उसके पति और परिवार को किसी ने परेशानी पहुंचाई या कोई घटना हुई तो उक्त हमलावर ही जिम्मेदार होंगे।

शादी के दौरान युवती और प्रेमी युवक
सिलसिलेवार जानिएं पूरी कहानी :
युवक के परिजनों के अनुसार, 19 वर्षीय आकृति और 22 वर्षीय विक्रम दोनों ही पड़ोस के ही रहने वाले हैं। आकृति 12वीं की पढाई पूरी करने के बाद घर पर रहती थी। विक्रम प्लंबर का काम करता था। युवक के परिवार में बड़ा भाई व माता-पिता है।
पड़ोसी होने के नाते उनका आपस में संपर्क था। लड़की के घरवालों को एक माह पहले पता चल गया था और फोन पर बात करते पकड़े गए। इस पर लड़की के घरवालों ने आकृति पर सख्ती कर दी और विक्रम को धमका दिया गया। अगर उनको पहले बताते तो विक्रम को समझाते। उनको पहले पता नहीं चला।

शादी के दौरान युवती और प्रेमी युवक
दोस्तों के साथ रह रहे दोनों
बीतें जून माह में दोनों घर से फरार हुए थे। कुछ दिन तक उनका कोई अता-पता नहीं था। बाद में पता चला कि उन दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है। हांसी से कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट के दस्तावेज तैयार करवा लिए। इसके बाद चंडीगढ हाई कोर्ट से प्रोडेक्शन ले ली। कुछ दिन तक वह दोनों अपने दोस्तों के साथ रहे। अब भी वह दोस्तों के साथ बाहर ही रह रहा है।

घर में तोड़फोड़ के बाद बिखरा सामान

युवती द्वारा एसपी को दी गई शिकायत की प्रति
लड़की के घरवाले अपनी जिद्द पर अड़े
लड़की के घरवालों ने उनसे रंजिश रखनी शुरू कर दी और घर पर आकर काफी सामान व तोड़फोड़ कर दी। बकायदा पुलिस के समक्ष, लड़की ने बयान भी दे दिए है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। उनके साथ जाना नहीं चाहती। घरवाले इस जिद्द पर अड़े हैं कि उनकी आकृति के भागने में मिलीभगत है।
इस मामले में चोरी का केस दर्ज कर लिया है : प्रभारी
सदर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि लड़की ने सुरक्षा मांगी हुई थी और उसने बयान दर्ज करवा दिए थे। इस मामले में युवक के घर से सामान चोरी हुआ था, उसमें चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।