टोंक विधायक सचिन पायलट ने अंता उपचुनाव को लेकर कहा- यह ध्यान देने वाली बात है कि अंता में उपचुनाव क्यों हो रहा है ? माननीय उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने वहां के विधायक को इस काबिल नहीं समझा कि वे इस पर पद रह सके और उनकी सदस्यता रद्द कर दी।
.
दरअसल, पायलट बुधवार को टोंक दौरे पर थे। जहां उन्होंने 3.82 करोड़ से बने सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अंता उपचुनाव को लेकर कहा कि इन उपचुनाव में जनता कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाकर सरकार को आइना दिखाने का काम करेगी।

कार्यक्रम के दौरान पायटल ने खिलाड़ियों से भी बातचीत की।
पायलट बोले-नशे को मिटाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा- जिले एवं प्रदेश में अनेक जगह देखा गया है कि अनेक बच्चे एवं नौजवान नशे की लत में पड़ जाते है। नशे की लत ऐसी गंभीर समस्या है, जिसका हम सभी को मिलकर मुकाबला करना पड़ेगा। मैं समझता हूं कि अभी तक जो प्रयास किये जा रहे हैं वो नाकाफी है। इससे मुकाबला करने के लिए सामाजिक जागरूता की आवश्यकता है।
किसी को नशे के लत पड़ जाती है तो परिवार वाले इसका इलाज करवाने की जगह इसे छुपाने की कोशिश करते है। मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि नशामुक्ति की ओर काम किया जए, क्योंकि यदि आने वाली पीढ़ी नशे से खोली जाएगी तो देश व समाज के सामने काफी विकट समस्या खड़ी हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम, रनिंग ट्रैक का आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है ताकि नौजवान अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कर सके।
पायलट ने कहा-प्रदेश के हालात सभी के सामने है
इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशान साधते हुए कहा- आज प्रदेश के हालात सबके सामने हैं। स्कूलों की छत गिर रही है, अस्पताल में आग लग रही है। नकली दवाई पीकर बच्चे मर रहे है। टेंकर में आग लगी है, बस आग में जली है, इन घटनाओं ने सरकार की कार्यप्रणाली, राहत और बचाव कार्यों, आपातकालीन सेवाओं पर सवालिया निशान लगाया है।