Nuh Mewat Maharashtra Police arrested criminal theft | नूंह से महाराष्ट्र में वांछित बदमाश अरेस्ट: ट्रक ड्राइवर ने अमेजन का 88 लाख का माल चुराया, महंगे मोबाइल और अन्य सामान शामिल – Nuh News

पिनगवां थाने से चोरी के आरोपी सलमान पुत्र मजीद निवासी शिकरावा को अपने साथ लेकर जाती महाराष्ट्र पुलिस। 

नूंह जिले की पिनगवां थाना पुलिस ने 88 लाख 79 हजार रुपए के अमेजन कंपनी के माल की चोरी के मामले में महाराष्ट्र के पारशिवनी थाने में दर्ज मुकदमे में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

.

आरोपी की पहचान नूंह जिले के गांव शिकरावा निवासी ड्राइवर सलमान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई पूरी करने के बाद महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया है। अभी आरोपी का एक अन्य साथी फरार चल रहा है। जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

आरोपियों ने जीपीएस ट्रैक बंद कर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि, सौम्य करियर ट्रांसपोर्ट कंपनी गुरुग्राम के कर्मचारी शुभम जितेंद्र अग्रवाल ने पारशिवनी (महाराष्ट्र) थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी का कंटेनर अमेजन कंपनी का माल लेकर 26 अगस्त को बेंगलुरु से गुरुग्राम भेजा गया था।

बेंगलुरु के अमेजन गोदाम से सील की गई गाड़ी को तीन दिन में गुरुग्राम पहुंचना था, लेकिन 28 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे गाड़ी का जीपीएस ट्रैक नागपुर-जबलपुर रोड पर आशु ढाबा खंडाला शिविर के पास बंद हो गया।

पिनगवां थाने से चोरी के आरोपी सलमान निवासी शिकरावा को अपने साथ लेकर जाती महाराष्ट्र पुलिस।

पिनगवां थाने से चोरी के आरोपी सलमान निवासी शिकरावा को अपने साथ लेकर जाती महाराष्ट्र पुलिस।

88 लाख 79 हजार 863 रुपए मूल्य का माल गायब

जब शुभम अग्रवाल मौके पर पहुंचे तो गाड़ी वहां खड़ी मिली, लेकिन ड्राइवर सलमान मजीद और क्लीनर मुस्तफा अब्दुल्ला निवासी नूंह दोनों गायब थे। जांच के दौरान पाया गया कि गाड़ी के केबिन को गैस कटर से काटा गया था और कंटेनर के अंदर का माल अस्त-व्यस्त पड़ा था। बाद में अमेजन कंपनी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गिनती की तो पाया कि करीब 88 लाख 79 हजार 863 रुपए मूल्य का माल गायब था। जिसमें महंगे मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, की-बोर्ड, बेबी प्रोडक्ट्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल थे।

पिनगवां थाने से चोरी के आरोपी सलमान निवासी शिकरावा को अपने साथ लेकर जाती महाराष्ट्र पुलिस।

पिनगवां थाने से चोरी के आरोपी सलमान निवासी शिकरावा को अपने साथ लेकर जाती महाराष्ट्र पुलिस।

ड्राइवर और क्लीनर ने मिलीभगत कर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया कि यह वारदात ड्राइवर और क्लीनर की मिलीभगत से की गई थी। दोनों वारदात के बाद फरार हो गए थे।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सलमान।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सलमान।

नूंह पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष के नेतृत्व में गठित टीम ने स्थानीय नेटवर्क के जरिए आरोपी सलमान निवासी शिकरावा को गांव से दबोच लिया और महाराष्ट्र पुलिस को सूचित कर उनके हवाले कर दिया । फिलहाल, आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ लेकर गई है, जबकि उसका साथी फरार है। वहीं महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि चोरी किए गए मोबाइल जल्द ही बरामद कर लिए जाएंगे। चोरों का पूरा नेटवर्क ट्रेस किया रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *