- Hindi News
- Business
- RRP Semiconductor Denies Sachin Tendulkar Link: Stock Surges 57,000% | October 2025 Clarification
नई दिल्ली46 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

RRP सेमीकंडक्टर ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को सफाई दी है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उनकी कंपनी के शेयरहोल्डर नहीं हैं। कंपनी ने यह बयान तब जारी किया, जब इसके शेयर की कीमतों में अप्रैल 2024 से अब तक 57,000% की तेजी आई है।
RRP सेमीकंडक्टर ने कहा कि सचिन का उनकी कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। न तो सचिन ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं और न ही वे इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज (BSE-NSE) को बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग गलत अफवाहें फैला रहे हैं। इन अफवाहों में कहा जा रहा था कि सचिन तेंदुलकर कंपनी में निवेशक हैं या इसके बोर्ड से जुड़े हैं।
अफवाहों-अनएथिकल ट्रेडिंग की वजह से चढ़े शेयर
RRP सेमीकंडक्टर ने बताया कि शेयरों में यह तेजी अफवाहों और अनएथिकल ट्रेडिंग की वजह से देखने को मिल रही है, न कि कंपनी की कमाई की वजह से है। कंपनी का शेयर आज 2.00% की तेजी के साथ 8,584 पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में इसके शेयर में 13,050% और अप्रैल 2024 से अब तक 57,131% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 11.55 हजार करोड़ रुपए है।

RRP सेमीकंडक्टर ने दी सफाई
- सचिन तेंदुलकर ने कंपनी के कोई शेयर नहीं खरीदे हैं।
- वे न तो बोर्ड में हैं और न ही सलाहकार की भूमिका में हैं।
- सचिन तेंदुलकर कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी नहीं हैं।
- कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से 100 एकड़ जमीन नहीं मिली है।
फाइनेंशियल्स इतने मजबूत नहीं कि शेयर प्राइस ₹9,000 हो जाए
कंपनी का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति (फाइनेंशियल्स) इतनी अच्छी नहीं है कि उसका शेयर प्राइस ₹10-₹15 से बढ़कर ₹9,000 हो जाए। आसान शब्दों में, कंपनी की वित्तीय स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि शेयर की कीमत में इतनी भारी बढ़ोतरी जायज हो।
RRP सेमीकंडक्टर ने यह भी बताया कि कंपनी के केवल करीब 4,000 शेयर ही पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास डीमैट फॉर्म में हैं। कुछ लोग अनएथिकल यानी गलत तरीकों से शेयरों की ट्रेडिंग कर रहे हैं, जिससे कंपनी और सचिन तेंदुलकर की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।
प्रीफरेंशियल अलॉटमेंट के तहत लॉक-इन पीरियड में हैं 99% शेयर
RRP सेमीकंडक्टर ने यह भी कहा कि उसके 99% शेयर प्रीफरेंशियल अलॉटमेंट के तहत जारी किए गए थे, जो 31 मार्च 2026 तक लॉक-इन पीरियड में हैं। कंपनी के बोर्ड मेंबर्स या प्रमुख कर्मचारी (KMP) ने कंपनी के किसी भी शेयर में कोई लेन-देन नहीं किया है।
कंपनी ने निवेशकों से सावधानी बरतने की अपील की
कंपनी ने कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर रही है, जो अफवाहें फैलाकर सचिन तेंदुलकर और कंपनी की छवि खराब कर रहे हैं। कंपनी ने निवेशकों से सावधानी बरतने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है।
कंपनी ने मई में नाम बदलकर RRP सेमीकंडक्टर किया था
RRP सेमीकंडक्टर लिमिटेड का नाम पहले GD ट्रेडिंग एंड एजेंसीज लिमिटेड था। यह एक छोटी कंपनी है जो मुख्य रूप से शेयरों और सिक्योरिटीज में निवेश और ट्रेडिंग का काम करती है। मई 2025 में इसने अपना नाम बदलकर RRP सेमीकंडक्टर कर लिया था।
अब यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर चिप्स और डिजिटल टेक्नोलॉजी के बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी का कोर बिजनेस अभी भी ट्रेडिंग ही है। कंपनी का कोई बड़ा सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन प्लांट या भारी निवेश नहीं है। कंपनी 1980 में शुरू हुई थी और BSE पर लिस्टेड है।