अभिजीत सिंह | गोरखपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोरखपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन पर रेल प्रशासन द्वारा चल रहे इंजीनियरिंग कार्य के कारण प्रभावित होंगी। 29 नवंबर से 4 जनवरी के बीच कुछ ट्रेनें निरस्त होंगी, जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा। यह जानकारी एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी।
गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेनें निरस्त
गोरखपुर से निकलने वाली 07076 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल और हैदराबाद-गोरखपुर 07075 स्पेशल ट्रेन इस अवधि में निरस्त रहेंगी। यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन विकल्प का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
इस ब्लॉक के दौरान रक्सौल-उधना, उधना-रक्सौल, बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी और बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव को ध्यान में रखने का अनुरोध किया है।
गोरखपुर मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनें वैकल्पिक मार्ग से चलेंगी
कानपुर सेंट्रल-इटावा-ग्वालियर-गुना मार्ग से गोरखपुर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह कदम यात्रियों को सुविधा देने और मार्ग पर देरी कम करने के लिए उठाया गया है।
परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनें और अवधि
• 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल: 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक
• 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल: 28 नवंबर से 2 जनवरी तक
• 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस: 25 नवंबर से 8 जनवरी तक
• 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस: 24 नवंबर से 7 जनवरी तक
• 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल: 26 नवंबर से 7 जनवरी तक
• 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल: 24 नवंबर से 5 जनवरी तक
यात्रियों के लिए गाइडलाइन
रेल प्रशासन ने गोरखपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति और वैकल्पिक मार्ग की जानकारी अवश्य लें। समय-सारणी में बदलाव के कारण गोरखपुर से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को समय पर स्टेशन पहुंचने और वैकल्पिक ट्रेनों का विकल्प अपनाने की सलाह दी गई है।