Mohali Tipper Driver Woman Controversy Stone Peeling Video Viral Update | महिला पर चढ़ाया टिप्पर का टायर VIDEO: चंडीगढ़ से डेराबस्सी का मामला, महिला ने किया पथराव, आरोपी फरार, – Chandigarh News

टिप्पर चालक ने महिला पर चढ़ाया टायर, जिसके बाद महिला नेे पथराव किया है।

मोहाली के डेराबस्सी-बरवाला रोड पर उस समय हंगामा हो गया, जब एक टिप्पर चालक ने एक महिला के पैर पर टायर चढ़ा दिया। हादसे में महिला बाल-बाल बच गई, लेकिन गुस्से में आकर उसने टिप्पर पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई।

.

टिप्पर चालक मौके से हुआ फरार

जानकारी के अनुसार, हादसा बारिश के दौरान हुआ, जब सड़क फिसलन भरी थी। महिला सड़क पार कर रही थी, तभी पीछे से आया टिप्पर उसके पास से गुजरते हुए उसके पैर पर चढ़ गया। इससे महिला भड़क उठी और चालक को नीचे उतरने के लिए कहा। लेकिन चालक नीचे उतरने को तैयार नहीं था। गुस्से में महिला ने सड़क पर पड़े पत्थरों से टिप्पर पर पथराव शुरू कर दिया।वहां मौजूद लोगों ने भी चालक से नीचे उतरने की अपील की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और आखिरकार मौके से भाग गया।

महिला के पथराव करने के बाद भागता टिप्पर चालक

महिला के पथराव करने के बाद भागता टिप्पर चालक

टिप्पर ले चुके है पहले लोगों की जान

हालांकि टिप्पर की रफ्तार अधिक नहीं थी, फिर भी मोहाली क्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें टिप्पर चालकों की लापरवाही से लोगों की जान तक जा चुकी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *