Rishabh Pant Ranji Trophy Match Update | England Vs India | रणजी ट्रॉफी से वापसी कर सकते हैं ऋषभ पंत: रोहन जेटली से रणजी खेलने की इच्छा जताई, इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए थे

बेंगलुरु5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी से कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है।

TOI ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि पंत ने DDCA के प्रेसिडेंट रोहन जेटली से रणजी ट्रॉफी खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने जेटली से कहा है कि उन्हें 25 अक्टूबर से दिल्ली में होने वाले मैच तक फिट हो जाना चाहिए। हालांकि, पंत को BCCI की मेडिकल टीम से क्लीयरेंस लेना होगा।

28 साल के ऋषभ वर्तमान में बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में रिहैब कर रहे हैं। उनकी फिटनेस पर सेंटर के सूत्र ने कहा- ‘अभी तक संभावना यही है कि 10 अक्टूबर तक उन्हें क्लीन चिट मिल जाएगी। इसी हफ्ते उनका निरीक्षण होगा।’

ऋषभ पंत की रिकवरी का वीडियो देखिए। जो उन्होंने 30 सितंबर को सोशल प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया था…

चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

ऋषभ पंत अपनी इंजरी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी 2 मैचों की टेस्ट टीम से बाहर हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल और नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने पारी और 140 रनों के अंतर से जीता था। टीम 1-0 से आगे है।

इंग्लैंड दौरे में मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल हुए थे पंत

ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे में चोटिल हुए थे। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स ने यॉर्कर पंत के पंजे पर लगी। इस चोट के कारण वे 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल सके थे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल सर्किट में वापसी की उम्मीद

ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित करके साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे। साउथ अफ्रीका की टीम नवंबर महीने में भारतीय दौरे पर आ रही है। पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। अफ्रीकी टीम यहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *