सुमन को स्कूटी की चाबी सौंपते हुए दैनिक भास्कर समूह के प्रतिनिधि।
दैनिक भास्कर की ‘जीतो 14 करोड़’ इनामी योजना के तहत सीकर के नियमित पाठक सुमन को इलेक्ट्रिक स्कूटी मिली है। इस बड़े इनाम से सुमन और उनका परिवार बेहद खुश है।
.
सोमवार को इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में आर 2 सर्कुलेशन स्टेट हैड विकास पाटोदी, क्लस्टर मार्केटिंग हैड अयाज खान, यूनिट सर्कुलेशन हैड मो. इदरीश, एचआर हैड रामकिशन मीणा और फाइनेंस हैड रवि शर्मा ने सुमन देवी को स्कूटी की चाबी सौंपी।
झुंझुनूं और हाल नवलगढ़ रोड़ सीकर निवासी सुमन ने बताया कि वे पिछले 10 साल से दैनिक भास्कर के नियमित पाठक हैं। उनके लिए सुबह की चाय से पहले भास्कर पढ़ना जरूरी है। इस अखबार के जरिए उनका परिवार स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों से अपडेट रहता है। जब ‘जीतो 14 करोड़’ योजना शुरू हुई, तो उन्हें आश्चर्य हुआ कि एक अखबार न केवल ज्ञानवर्धन करता है, बल्कि इतने बड़े इनाम भी देता है।
सुमन देवी ने स्कीम में हिस्सा लिया और उन्हें छोटे-मोटे इनाम की उम्मीद थी, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटी जीतने की खबर ने उन्हें हैरान कर दिया। वे बोले,“जब सैकड़ों पाठकों के इनाम खुलने लगे,तब लगा कि दैनिक भास्कर के लिए पाठक ही सबकुछ हैं।”उन्होंने इसके लिए श्याम बाबा को धन्यवाद दिया।
सुमन ने बताया कि इस जीत की खबर रिश्तेदारों और परिचितों तक पहुंची, जिसके बाद कई लोग दैनिक भास्कर से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं पाठकों का अखबार से जुड़ाव बढ़ाती हैं। उन्होंने पाठकों से अपील की कि निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरों के साथ-साथ नए प्रयोगों से दिल जीतने वाले दैनिक भास्कर से जुड़ें।