सोनीपत की कुंडली पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा में सोनीपत के एक युवक को पहले प्यार में धोखा मिला और फिर उसे ब्लैकमेल किया गया। युवक दिल्ली की एक युवती के साथ रिलेशनशिप में था। युवती किसी दूसरे युवक से भी मिलने लगी तो युवक ने उससे दूरी बना ली। इस बीच युवक का रिश्ता तय हो गया।
.
युवती को जब इस बात का पता चला तो उसने युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती ने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रुपए की डिमांड की। सोनीपत पुलिस ने युवक की शिकायत पर दिल्ली की 4 महिलाओं समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के बारे में जानकारी देतीं DCP प्रबीना पी. व अन्य पुलिस अधिकारी।
पहले जानिए युवक ने अपनी शिकायत में क्या कहा….
- कंपनी में दोस्ती हुई, रिलेशनशिप में आए: सोनीपत पुलिस की DCP कमिश्नर प्रबीना पी. ने बताया कि 26 सितंबर को कुंडली थाने में शिकायत देकर एक युवक ने बताया था कि उसकी दोस्ती दिल्ली की शिवानी नाम की एक लड़की से हुई थी। दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। वे दोनों बालिग थे और अपनी मर्जी से रिलेशनशिप में आ गए। शिवानी उस दौरान किसी दूसरे लड़के से भी मिलती थी, जिसके चलते उसने शिवानी से दूरी बना ली। इस बीच शिकायतकर्ता युवक की शादी पक्की हो गई।
- हर महीने पैसे का एग्रीमेंट बनवाया: DCP ने आगे बताया कि इसके बाद शिवानी ने युवक पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और नरेला थाने में उसके खिलाफ रेप की शिकायत दे दी। इसके बाद शिवानी ने दबाव बनाते हुए हर महीने पैसे देने के लिए एग्रीमेंट साइन कर लिया। शिवानी ने कुछ समय पहले अपने एक दोस्त अभिषेक के खाते में 2 लाख रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए थे।
- परिवार, दोस्तों संग ब्लैकमेल किया: प्रबीना पी. ने बताया कि कुछ दिन बाद शिवानी को और लालच आ गया। उसने अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वे लोग रेप केस का डर दिखाकर 40 लाख रुपए मांगने लगे। इसके बाद कुंडली थाने में शिवानी और अन्य के खिलाफ एक्सटॉर्शन से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

पकड़े गए आरोपियों को लेकर आती पुलिस टीम।
अब जानिए कैसे पकड़े गए आरोपी…
- ट्रैप लगाकर मुरथल बुलाया: DCP प्रबीना पी. ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। टीम ने शिवानी, उसके दोस्तों और परिवार की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कब्जे में ली। 4 अक्टूबर को पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाकर एक रेडिंग पार्टी तैयार की और मुरथल क्षेत्र में एक ट्रैप लगाकर आरोपियों को पैसे लेने के लिए बुलाया।
- 40 लाख लेते ही 9 लोग पकड़े: DCP ने आगे बताया कि शिवानी, रेखा, तान्या, नंदिनी, तरुण, साहिल, शुभम, यतेंद्र और आशीष दो गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने 40 लाख रुपए ले लिए। पुलिस ने तुरंत सभी 9 लोगों को गिरफ्तार कर पैसे बरामद कर लिए। पुलिस ने मौके पर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पैसे बरामद कर लिए। पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।