समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के मेला से लापता होने का मामला सामने आया है। लापता व्यक्ति की पत्नी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
.
जानकारी के अनुसार, मलकौली गांव निवासी दीपक सहनी बीते शुक्रवार को दुर्गा पूजा में रावण दहन देखने पड़ोस के घोघराहा उत्तरी गांव गए थे। वहीं से वह अचानक लापता हो गए।
दीपक के परिजनों ने बताया कि मेला में उनके बेटे पंकज कुमार का गांव के ही दो युवकों से डीजे साउंड को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद से ही दीपक सहनी का कोई पता नहीं चल रहा है।
दीपक की पत्नी पूनम देवी ने रविवार शाम कल्याणपुर थाने में लिखित आवेदन देकर पति की बरामदगी की गुहार लगाई है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके पति के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए।
इस संबंध में एडिशनल एसएचओ दीपक कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रथमदृष्टया घटनास्थल चकमहेसी थाना क्षेत्र का प्रतीत हो रहा है।