Man missing from Kalyanpur fair | कल्याणपुर मेला से व्यक्ति गायब: पत्नी ने अनहोनी की आशंका जताई, थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की – Samastipur News


समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के मेला से लापता होने का मामला सामने आया है। लापता व्यक्ति की पत्नी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

.

जानकारी के अनुसार, मलकौली गांव निवासी दीपक सहनी बीते शुक्रवार को दुर्गा पूजा में रावण दहन देखने पड़ोस के घोघराहा उत्तरी गांव गए थे। वहीं से वह अचानक लापता हो गए।

दीपक के परिजनों ने बताया कि मेला में उनके बेटे पंकज कुमार का गांव के ही दो युवकों से डीजे साउंड को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद से ही दीपक सहनी का कोई पता नहीं चल रहा है।

दीपक की पत्नी पूनम देवी ने रविवार शाम कल्याणपुर थाने में लिखित आवेदन देकर पति की बरामदगी की गुहार लगाई है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके पति के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए।

इस संबंध में एडिशनल एसएचओ दीपक कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रथमदृष्टया घटनास्थल चकमहेसी थाना क्षेत्र का प्रतीत हो रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *