11 अक्टूबर को मेरिट लिस्ट होगी जारी
राजस्थान नीट यूजी के तीसरे राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि जारी की गई सूचना के अनुसार तृतीय राउंड की काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में रहेगी। प्रक्रिया रविवार
.
कैंडिडेट्स को करानी होगी सिक्योरिटी डिपाजिट सरकारी मेडिकल कॉलेजों, सरकारी सोसाइटी मेडिकल कॉलेजों, आरयूएचएस सीएमएस, ईएसआईसी एमसी में सरकारी सीट (एमबीबीएस कोर्स) चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए 50,000 रुपए, सरकारी सोसाइटी कॉलेजों और आरयूएचएस सीएमएस में मैनेजमेंट सीट (एमबीबीएस कोर्स) चुनने वाले उम्मीदवार के लिए 2,00,000 रुपए, सरकारी कॉलेजों, सरकारी सोसाइटी कॉलेजों और आरयूएचएस सीएमएस में एनआरआई सीट (एमबीबीएस कोर्स) चुनने वाले उम्मीदवार के लिए 5,00,000 रुपए, निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए 5,00,000 रुपए, सरकारी में बीडीएस कोर्स चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए 10,000 रुपए, डेंटल कॉलेज (आर यू एच एस कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज ) और निजी डेंटल कॉलेज 2,00,000 या 5,00,000 रुपए जमा करने वाले उम्मीदवार स्वचालित रूप से सरकारी मेडिकल/डेंटल कॉलेज, सरकारी सोसाइटी मेडिकल कॉलेज, आर यू एच एस कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेज,आर यू एच एस कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज , इएसआई मेडिकल कॉलेज और निजी डेंटल कॉलेज के लिए विकल्प भरने के लिए पात्र होंगे।
रजिस्ट्रेशन के बाद की प्रक्रिया ये रहेगी 11 अक्टूबर को काउंसलिंग बोर्ड सेकेंड राउंड काउंसलिंग सीट मैट्रिक्स जारी करेगा। 11अक्टूबर को कैंडिडेट चॉइस फिलिंग प्रक्रिया संपन्न होगी तथा कैंडिडेट की ओर से सब्मिटेड चॉइस 13 अक्टूबर रात 11.45 पर ऑटो लॉक हो जाएगी। 17 अक्टूबर को काउंसलिंग बोर्ड सेकेंड राउंड काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट वेबसाइट पर घोषित करेगा तथा कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच अकादमिक ब्लॉक ,सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर पर अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स तथा सिक्योरिटी डिपाजिट की स्लिप के साथ व्यक्तिगत रूप मे उपस्थित होना पड़ेगा। काउंसलिंग राउंड 1 तथा राउंड 2 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स जो काउंसलिंग राउंड 3 मे अपग्रेड हो जाएंगे, उन्हें भी अपने काउंसलिंग राउंड 1 एवं 2 के पूर्व अलॉटेड कॉलेज फीस की सत्यापित प्रमाण (ऑनलाइन फीस डिपोजिट स्लिप ) लाना होगा। सभी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज की एक वर्ष की ट्यूशन फीस (सिक्योरिटी राशि ट्यूशन फीस में समायोजित की जाएगी) केवल इलेक्ट्रॉनिक (ऑनलाइन) मोड के माध्यम से चेयरमैन नीट यूजी काउंसलिंग बोर्ड 2025 के बैंक खाते में जमा करनी होगी, जिसे बाद आवंटित कॉलेज को सौंप दिया जाएगा। किसी कैंडिडेट को राउंड 3 में सीट आवंटित की गई है और वह आवंटित कॉलेज में अपनी ज्वाइनिंग नहीं देता है, तो उसकी सिक्योरिटी डिपाजिट जब्त कर ली जाएगी । साथ ही मे ऐसे कैंडिडेट स्ट्राय वेकेंसी राउंड मे शामिल होने की भी पात्रता नहीं रहेगी