पंजाब में अब प्रॉपर्टी की नीलामी के लिए 15 अक्टूबर तक लोग बोली दे पाएंगे।
पंजाब में पुडा की तरफ से त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखकर प्रॉपर्टी की ई-नीलामी शुरू की गई है। नीलामी में ग्रुप हाउसिंग साइट, रिहायशी व कॉमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल साइट शामिल किए गए हैं। इनके लिए बोली देने की आखिरी तारीख पहले छह अक्टूबर तय की गई थी
.
सभी बड़े शहरों में निकाली गई प्रॉपर्टी
पंजाब सरकार की तरफ से इस दौरान सभी बड़े शहरों मोहाली, न्यू चंडीगढ़, जालंधर, पटियाला और बठिंडा शामिल हैं। बोली में जो लोग कामयाब रहेंगे, उन्हें बोली राशि का केवल 10% अग्रिम भुगतान (अनुमानित करों सहित) करना होगा। वहीं, यदि 120 दिनों के भीतर शेष राशि एकमुश्त चुकाई जाए, तो खरीदार को 15% तक छूट मिलेगी। इसके अलावा स्कीम में लोगों को लोन आदि की सुविधा मुहैया करवाने के लिए तीन नामी बैंकों से टाई-अप किया गया है, ताकि लोगों को आसानी से लोन आदि मिल पाए।

न्यू चंडीगढ़ में इस बार पुडा की तरफ से प्रॉपर्टी नीलामी के लिए रखी गई है।
प्रॉपर्टी बाजार की स्टडी की थी
प्रॉपर्टी की ई-नीलामी शुरू करने से पहले पुडा की टीमों ने प्रॉपर्टी बाजार की स्टडी की थी। इस दौरान केवल उन्हीं प्लॉटों को स्कीम में शामिल किया गया, जहां पर लोग बोली दे सकते हैं। नीलामी प्रक्रिया ऑनलाइन है। लोगों को पुडा की वेबसाइट पर जाकर पूरी प्रक्रिया करनी होगी। सरकार का दावा है कि यह नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। इसमें किसी तरह की धोखाधड़ी लोगों के साथ नहीं होगी।