Citroen Aircross X Price 2025; Car Specifications & Features Explained | सिट्रॉएन एयरक्रॉस X लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹9.77 लाख: कार में वेंटीलेटेड सीटें और सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स, हुंडई क्रेटा से मुकाबला


नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिट्रॉएन इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV एयरक्रॉस का X वर्जन लॉन्च कर दिया है। X सीरीज में सिट्रॉएन C3 X और सिट्रॉएन बेसाल्ट X के बाद ये कंपनी का तीसरा मॉडल है। सिट्रॉएन एयरक्रॉस के X वर्जन में 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीटें जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।

एयरक्रॉस एक्स तीन वेरिएंट: यू, प्लस और मैक्स में आती है। बेस मॉडल एक 5 सीटर है, जबकि टॉप लाइन वैरिएंट्स 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में है। एयरक्रॉस का X वर्जन सिर्फ प्लस और मैक्स वैरिएंट में मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 9.77 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है, जबकि स्टैंडर्ड एयरक्रॉस की कीमत 8.29 लाख रुपए से शुरू होती है।

आप इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर SUV बुक कर सकते हैं। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति विक्टोरिस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, टाटा कर्व, सिट्रोएन बसॉल्ट, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से है।

एक्सटीरियर: डीप फॉरेस्ट ग्रीन कलर और 17-इंच अलॉय व्हील

सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्स में नया डीप फॉरेस्ट ग्रीन कलर दिया गया है। इसके अलावा, बाकी सब कुछ पहले जैसा ही है। इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, V शेप की LED DRL’s और 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील शामिल है। इसमें व्हील आर्क पर ब्लैक बॉडी क्लेडिंग और ब्लैक ORVM भी दिए गए हैं। इसमें रूफ रेल्स पर ब्लैक फिनिश दी गई है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में सिल्वर रूफ रेल्स मिलती है।

इंटीरियर और फीचर्स: नया डैशबोर्ड लेआउट और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें

एयरक्रॉस एक्स के कैबिन को बेसॉल्ट की तरह पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया है। कार नए डैशबोर्ड लेआउट, नई ब्लैक/टेन कलर स्कीम और सॉफ्ट टच मैटेरियल के इस्तेमाल से अब ज्यादा प्रीमियम लगती है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें अब फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, क्रूज कंट्रोल, एक वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो डिमिंग IRVM और पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री शामिल की गई है।

360 डिग्री कैमरा सिस्टम ऑप्शनल दिया गया है, जिससे एयरक्रॉस SUV को तंग रास्तों में चलाना आसान रहता है। इसके अलावा अब इंफोटेनमेंट सिस्टम CARA वॉइस असिस्टेंस के साथ आता है।

एयरक्रॉस X में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉएड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर पहले की तरह मिलेंगे।

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ TPMS

सिट्रॉएन एयरक्रॉस X में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हाल ही में भारत एनकैप ने एयरक्रॉस X को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी थी।

परफॉर्मेंस : 1.2-लीटर का नया 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन

परफॉर्मेंस की बात करें तो SUV 1.2-लीटर के 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 6-स्पीड MT गियरबॉक्स के साथ 110hp की पावर और 170Nm का टॉर्क और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा, SUV में अब 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन भी मिलेगा, जो 81hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है और सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यही सेटअप C3 हैचबैक और बेसाल्ट कूप SUV में भी मिलता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *